
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने ऐश्वर्या राय से शादी की है। ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) और अभिषेक की एक बेटी हैं। अपनी बेटी का नाम इस कपल ने आराध्या (Aradhya Bachchan) रखा है। एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने बताया था कि उन्हें अपनी बेटी का नाम रखने में चार महीने लग गए थे। जानिए क्यों-

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने साल 2008 में शादी रचाई थी। साल 2011 में आराध्या का जन्म हुआ।

एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय से उनकी बेटी के नाम आराध्या का मतलब पूछा गया। उन्होंने जवाब में बताया था कि आराध्या का मतलब होता है जिनकी हम पूजा करते हैं।

ऐश्वर्या राय ने आगे कहा था कि आराध्या के जन्म से पहले ही उन्होंने और अभिषेक ने ये नाम फाइनल कर लिया था। लेकिन फिर भी जन्म के चार महीने बाद ही नाम रखा जा सका।

ऐश्वर्या राय ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा था कि जब हम जॉइंट फैमिली में रहते हैं तो हर किसी की इच्छा और सहमति का सम्मान करना पड़ता है।

बकौल ऐश्वर्या वो और अभिषेक ये नाम सबकी सहमति से रखना चाहते थे। सबकी सहमति बनने में चार महीने लग गए थे। (All Photos: Social Media)