बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। इसके अलावा शाहरुख अपने फैन्स से भी बिल्कुल अलग अंदाज में मिलते हैं। शाहरुख के इसी अंदाज को अमिताभ बच्चन भी बेहद पसंद करते हैं। यही वजह है कि अमिताभ के घर पर होने वाले हर स्पेशल इवेंट में शाहरुख खान शामिल होते हैं। एक बार अमिताभ बच्चन के घर हो रही दिवाली पार्टी में एक बड़ा हादसा हो गया था, जिसके बाद शाहरुख खान आग तक में कूद गए थे।
‘द लल्लनटॉप’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में दिवाली के खास मौके पर बिग बी ने अपने घर में एक स्पेशल पार्टी का आयोजन किया था। इसके लिए शाहरुख खान को भी स्पेशल आमंत्रित किया गया था। यहां शाहरुख अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे थे, लेकिन पार्टी में एक हादसा हो गया था। दरअसल ऐश्वर्या राय की मैनेजर और करीबी दोस्त अर्चना सदानंद के लहंगे में आग लग जाती है। ये हादसा रात के करीब तीन बजे हुआ था।
आग की लपटें तेज हुईं तो किसी की भी उसमें हाथ डालने की हिम्मत नहीं हुई। शाहरुख खान भी वहां मौजूद थे तो वह तुरंत अर्चना सदानंद की तरफ दौड़े और अपनी जैकेट से आग बुझाई। इस हादसे में अर्चना के पैर जल गए थे और शाहरुख को भी मामूली चोटें आई थीं। मिड-डे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अर्चना सदानंद को इसके बाद आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था और उनका इलाज देव्यानी वेंकट ने किया था। इलाज के बाद अर्चना सदानंद सही सलामत अपने घर वापस लौट गई थीं।
गोविंदा ने अमिताभ के साथ फिल्म करने से पहले ही मांग ली थी माफी: अमिताभ बच्चन समय को काफी अहमियत देते हैं। वह शूटिंग शुरू होने से पहले ही सेट पर पहुंच जाते हैं। गोविंदा ने एक बार बताया था, ‘अमिताभ बच्चन समय से पहले सेट पर होते थे, लेकिन हम लोग तो वही लेट आने वालों में शामिल थे। अमिताभ से ज्यादा उनके साथ वाले शोर मचाने लगते थे और सभी एक्टर्स का समय घड़ी लेकर नापते थे। बाद में अखबार देखने के बाद पता चलता था कि हम कितने बुरे हैं। इसलिए हमने तो पहले ही उनसे माफी मांग ली थी।’