Amitabh Bachhan – Nutan: हिंदी सिनेमा के शाइनिंग स्टार अमिताभ बच्चन किसी परिचय के मोहताज नहीं। उन्होंने जिसके साथ भी काम किया वो फिल्म कलाकार आजीवन याद रखते हैं। अमिताभ की भी अपने कोस्टार्स के साथ बेहद अच्छी बॉन्डिंग हो जाती है। यूं तो अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा की लगभग हर बड़ी अभिनेत्री के साथ काम किया। लेकिन एक अभिनेत्री खी जिसने बिग बी पर काफी दिनों तक अपना असर छोड़े रखा। उस एक्ट्रेस का नाम है नूतन। नूतन भले आज इस दुनिया में ना हों लेकिन अमिताभ की यादों में वो अमर हैं। हाल ही में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में भी अमिताभ बच्चन ने नूतन के बारे में भी एक खास वाकया शेयर किया। मेगास्टार अमिताभ ने बताया कि एक बार उन्होंने एक्ट्रेस नूतन को बीच रास्ते में देख लिया था, बिग बी उसस वक्त अपने स्कूटर पर थे। तभी नूतन को देखते ही वह गिर पड़े थे।
बिग बी ने बताया,’जब मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी में था, मैंने उस रोज सड़क पार करते हुए नूतन को देखा था। उस वक्त उनके पति (लेट.कैप्टन रजनीश बहल) उनके साथ थे। दिल्ली के कनॉट प्लेस में मैंने उन्हें देखा था। उन्हें देखते ही मैं लगभग अपने स्कूटर से गिर ही गया था। दरअसल, मैं स्कूटर चला रहा था। ऐसे में कुछ वक्त के बाद वह मेरी लीडिंग लेडी बनीं। वह मेरे लिए एक चमत्कार जैसा रहा। ‘
बिग बी ने आगे बताया-‘मैंने नूतन के साथ सौदागर फिल्म में काम किया। वह अपने काम के लिए हमेशा तैयार रहती थीं। सुबह के 6 बजे के शॉट के लिए भी नूतन सबसे पहले मेकअप लगाकर रेडी रहती थीं। वह एक सेंसेटिव आर्टिस्ट थीं। उन्होंने मुझे मेरे शुरुआती दिनों में बहुत सपोर्ट दिया। उनका बातचीत करने का तरीका बेहद शानदार था वह बहुत कोमल स्वर में बोलती थीं। बाद में उन्होंने बतौर सिंगर भी स्टेज पर गाना शुरू किया।’
अमिताभ ने किया खुलासा- श्रीवास्तव छोड़ क्यों अपनाया बच्चन सरनेम
अमिताभ ने आगे बताया, ‘एक बार हम दिल्ली में एक फंक्शन के दौरान मिले थे। उस वक्त वह वहां पार्टिसिपेट कर रही थीं और मैं भी अपीयरेंस देने गया था। ऐसे में स्टेज पर जाने से पहले उन्होंने मुझसे कहा कि मैं भी उनके साथ स्टेज पर ऑडियंस के सामने चलूं। यह मेरे लिए एक गर्व की बात थी, वह बहुत शानदार पल था।’
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)