बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पठानकोट आतंकवादी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने सोशल मीडिया पर प्रोफाइल की तस्वीर बदलकर उसकी जगह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की तस्वीर लगाई। 73 वर्षीय बच्चन ने कहा कि जब पेरिस पर हमला हुआ था तब फ्रांसीसी लोगों ने अपनी तस्वीर की जगह अपने राष्ट्रीय झंडे की तस्वीर लगाई थी और उन्होंने भी ऐसा ही किया।
एक प्रशंसक की टिप्पणी का उल्लेख करते हुए बिगबी ने लिखा, ‘‘एक फेसबुक फॉलोअर ने सबसे मुनासिब बात लिखी कि ‘जब पेरिस हमला हुआ था तो फ्रांसीसियों ने अपने डीपी में बदलकर अपना राष्ट्रीय ध्वज लगा दिया था।’ आज मैंने भी हमारे देश में हमले के बाद ऐसा ही किया है।’’
कोलकाता में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे बच्चन ने कहा कि दुनिया के बिगड़ते हालात से वह बहुत आहत हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बहादुर जवानों की शहादत से, हमारे देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में आये भूकंप से हुए विनाश से दुख हुआ।’’