Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अमिताभ बच्चन की मंगलवार अचानक तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 4 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अमिताभ जब घर लौटे तो उन्होंने अपने ब्लॉग पर अपनी बीमारी का जिक्र करते हुए कई सारी बातें लिखीं। बीमारी को लेकर चल रहीं खबरों बर नाराजगी जताई और लिखा-‘ कृपया पेशेवर दस्तावेजों के नियम-कायदों को न तोड़ें। बीमार होना और इलाज कराना कॉन्फिडेंशियल राइट। यह शोषण है और इसका कारोबारी इस्तेमाल करना सामाजिक रूप से गलत है। सम्मान दें और इस बात को समझें। दुनिया में हर चीज बेचने के लिए नहीं होती।’

वहीं अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में आगे फैंस की दुआओं का जिक्र करते हुए आभार जताया। अमिताभ ने लिखा-सभी को मेरा प्यार और सम्मान, सारी केयर के लिए और मेरे लिए लगातार दुआ करने के लिए। यही नहीं अमिताभ ने ब्लॉग में अपने 77वें जन्मदिन के मौके पर जलसा के बाहर पहुंचे फैन्स की तस्वीरें भी साझा की है। कुछ तस्वीरों में उनके साथ उनकी पोती आराध्या भी नजर आ रही हैं।

इसके साथ ही बिगबी ने घर आते ही एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बहू के बारे में बातें की हैं। यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि यह ट्वीट उन्होंने अपनी बहू ऐश्वर्या के लिए की है। ट्वीट में अमिताभ ने लिखा- ‘लोग अक्सर कहते हैं : ‘और ये है, हमारी घर की बहू’ ये नहीं कहते की ‘और ये घर हमारी बहू का है’!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार की रात 2 बजे उन्हें लिवर की समस्या के चलते मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद शुक्रवार रात उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें वे बेटे अभिषेक और पत्नी जया के साथ कार में दिखाई नजर आए थे।

माना जा रहा है कि यह वीडियो नानावती अस्पताल के बाहर का है जब अमिताभ बच्चन घर के लिए रवाना हो रहे थे