सर्दियों में जरूरतमंद लोगों को कपड़ा वितरित करने के मुद्दे पर अपना समर्थन देते हुये मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक निर्माण श्रमिक को ‘सिलसिला’ फिल्म में पहना हुआ अपना जैकेट उपहार में दिया है। ‘कॉल टू एक्शन : टीबी फ्री हरियाणा’ के समर्थन में ‘पीकू’ के 73 वर्षीय स्टार ने कल उनके टीवी कार्यक्रम में भाग लेने वाले दो लड़कों के साथ वह एक निर्माण स्थल पर पहुंचे।
अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा, ‘‘…हमारे टीवी कार्यक्रम में आने वाले इन दो लड़कों के सहयोग से मैं एक निर्माण स्थल पर पहुंचा। इन लड़कों ने बताया था कि उतरे हुये कपड़ों का उन्होंने बेहरीन इस्तेमाल किया… उन्हें गरीबों में बांटा। अपने दौरे से मैंने श्रमिकों को चौंका दिया और अपनी बहुत सारी चीजें उन्हें दी… एक विशेष जैकेट भी जो मैने ‘सिलसिला’ में पहना था।’’
अभिनेता ने खुश श्रमिक के साथ एक तस्वीर भी लगायी है जो उनका दिया हुआ वह जैकेट हाथ में लिये हुये है।
बच्चन की अगली फिल्म बिजॉय नाम्बियार की ‘वजीर’ है। यह फिल्म आठ जनवरी 2016 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।