फिल्म ‘झुंड’ (Jhund’) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ काम कर चुके 18 वर्षीय प्रियांशु क्षत्रिय (Priyanshu Kshatriya) को नागपुर शहर पुलिस ने चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्रियांशु पर जेवर और लाखों की चोरी का आरोप है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नागपुर के मनकापुर इलाके के रहने वाले 64 वर्षीय प्रदीप मंडावे ने अपने घर से जेवर और पांच लाख रुपये की नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने एक नाबालिग संदिग्ध को पकड़ा जिसने इस चोरी में प्रियांशु क्षत्रिय (Priyanshu Kshatriya) की कथित संलिप्तता का खुलासा किया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

प्रियांशु क्षत्रिय (Priyanshu Kshatriya) को अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने प्रियांशु को 25 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोरी का सामान गद्दी गोदाम इलाके से बरामद कर लिया गया है। बता दें कि जिस इलाके से चोरी का सामान बरामद किया गया है उसे नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित ‘झुंड’ में भी दिखाया गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रियांशु को पहले भी ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल चोरी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया जा चुका है। साल 2021 में नागपुर रेलवे पुलिस ने मोबाइल चोरों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया था, जिसमें प्रियांशु का नाम भी शामिल था। पुलिस ने उनके पास से 14 मोबाइल जब्त किए थे।