पिछले कुछ समय से अमिताभ बच्चन के लगभग हर पोस्ट पर फैंस कमेंट्स कर रहे थे कि वे फोन पर उनकी आवाज से तंग आ गए हैं, तो उन्हें बोलना बंद कर देना चाहिए। जिसका जवाब भी अमिताभ बच्चन ने दिया था कि ‘मुझसे नहीं सरकार से कहो, सरकार ने कहा तो हमने किया।’ अब लगता है लोगों की आवाज सही जगह पहुंच गई है, क्योंकि सरकार की तरफ से अब इस कॉलर ट्यून को बंद कर दिया गया है।
अब नहीं सुनाई देगी अमिताभ की आवाज में साइबर क्राइम की चेतावनी
देश में बढ़ते साइबर अपराधों की वजह से भारत सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया था कि हर कॉल पर जागरूकता संदेश चलाया जाए, जिससे लोग फर्जी कॉल्स और ऑनलाइन फ्रॉड से बचें। इसके लिए अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज का इस्तेमाल किया था। जिसमें वो यूजर्स को चेतावनी देते थे कि कॉल या मैसेज पर ओटीपी ना शेयर करें।
इस वजह से लिया अमिताभ बच्चन की इस कॉलर ट्यून को बंद करने का फैसला
इसकी शुरूआत तो अच्छे उद्देश्य से हुई थी, लेकिन लोगों को लिए ये कॉल असुविधा का कारण बन गया। क्योंकि लोग इमरजेंसी की सूरत में कॉल करते तो उन्हें ये इरीटेट करता था। 40 सेकेंड लंबी इस कॉलर ट्यून को बार बार सुनकर लोग परेशान हो गए थे। सोशल मीडिया पर इसकी काफी आलोचना हो रही थी। जिसके बाद इंदौर के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चिट्ठी लिखी।
काजोल ने फराह खान के कुक का बनाया ‘मोय मोय’, नाराज हो गईं कोरियोग्राफर, बोलीं- ‘दरवाजा बंद कर…’
सुदर्शन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने दो बार देखा कि सड़क दुर्घटना के समय फोन करने में ये कॉलर टयून अड़चन बन गई। और मंत्री सिंधिया ने भी इस पर सहमति जताई।
ये कॉलर ट्यून सरकार की तरफ से जागरूकता पहल का हिस्सा थी अब ये अभियान भी पूरा हो गया है और अब इसे हटाने का आदेश दे दिया गया है।