सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर खबर आई थी कि वह अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है मेगास्टार को शुक्रवार की सुबह 6 बजे कंधे में तकलीफ की वजह से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन अब इस खबर को खुद अमिताभ बच्चन ने फेक बताया है। बड़ी बात ये है कि शुक्रवार की शाम बिग बी अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ ISPL 2024 के फाइनल में नजर आए, जहां वह एक दम स्वस्थ दिख रहे थे।

मेगास्टार टीम माझी मुंबई को सपोर्ट करते दिखे और वह एक दम फिट और खुश दिख रहे थे। उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ Indian Street Premier League का फाइनल मैच देखा। ये उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबरों के कुछ घंटों बाद की ही बात है। बिग बी ने अपने अस्पताल में भर्ती होने की खबर को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा है कि सब ठीक है और ये खबर झूठी है।

इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह सफेद रंग की हुडी, ब्लैक जॉगर और स्पोर्ट्स शूज पहने अपनी टीम को मोटिवेट करते दिख रहे हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन की तबीयत को लेकर खबर तब फैली, जब उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था,”आपका हमेशा आभार।” इसके साथ ही इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टर्स ने भी अभिनेता की तबीयत को लेकर अपडेट देते हुए एंजियोप्लास्टी की बात कंफर्म की थी।

कंधे पर कई साल पहले लगी थी चोट

दरअसल साल 2018 में फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन करते हुए अमिताभ बच्चन को चोट लग गई थी। फैंस कयास लगा रहे थे कि उस वक्त लगी चोट के कारण अब उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है।

अमिताभ बच्चन आईएसपीएल में माझी मुंबई टीम के मालिक हैं। माझी मुंबई, चेन्नई सिंगम्स को 58 रनों से हराकर फाइनल में पहुंच गई है। श्रीनगर के वीर, फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और बैंगलोर स्ट्राइकर्स सहित छह टीमों वाली लीग 6 मार्च को शुरू हुई।