Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन 82 साल के हो गए हैं और आज भी वह इंडस्ट्री में उतनी ही मेहनत के साथ काम कर रहे हैं, जितना वो अपने शुरुआती दिनों में किया करते थे। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में ‘सात हिंदुस्तानी’ के साथ कदम रखा और उसके बाद कई मूवीज की। बिग बी के फैंस उनकी सक्सेस से वाकिफ हैं, लेकिन शायद ही किसी को उनके बुरे दौर के बारे में भी मालूम होगा। वो 90 के दशक का समय था, जब हिट फिल्में दे रहे अमिताभ दिवालिया हो गए थे।
एक्टर की फाइनेंसियल कंडीशन काफी खराब थी और फिर उन्हें फिल्में भी मिलना बंद हो गई। उस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ में काफी कुछ देखा, जिसे मेगास्टार आज भी नहीं भूल सकते। इस बात का जिक्र खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था। साथ ही यह भी बताया कि कैसे उस दौरान यश चोपड़ा ने उनकी मदद की।
भारी नुकसान में थे अमिताभ बच्चन
मेल टुडे को दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने बताया था कि साल 1999 में उनकी कंपनी अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड (ABCL) को काफी नुकसान हुआ था। उनकी यह कंपनी फिल्म प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी। ऐसे में नुकसान के बाद कंपनी पर भारी कर्ज हो गया था, जो लगभग 90 करोड़ का था। इसके आगे बिग बी ने कहा कि मैंने दूरदर्शन सहित उन सभी के पैसे वापस कर दिए। फिर जब उन्होंने ब्याज मांगा, तो इसके बदले मैंने उनके लिए विज्ञापन कर दिए।
इस दौरान उन्हें काफी कुछ सुनना भी पड़ा था। अपनी बात को जारी रखते हुए बिग बी ने कहा कि मैं इस बात को कभी नहीं भूल सकता। कैसे लेनदार हमारे दरवाजे पर आ जाते थे। सिर्फ इतना ही नहीं, वह गालियां और धमकियां भी दिया करते थे। यहां तक कि वह हमारे घर ‘प्रतीक्षा’ की कुर्की करने भी आ पहुंचे थे।
यश चोपड़ा ने की थी मदद
अमिताभ बच्चन ने बताया कि यह उनके करियर का सबसे खराब दौर था। फिर उन्होंने यश चोपड़ा से फिल्मों में काम की मांग की और उन्होंने एक्टर को तुरंत ‘मोहब्बतें’ मूवी दे दी। इस मूवी के बाद बिग बी की झोली में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ आ गया, जिससे उनके अच्छे दिन फिर से लौट आये। इसके बाद उन्होंने कई मूवीज में काम किया।