सुपरस्टार अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 81 साल के होने वाले हैं। उनके जन्मदिन से पहले ही बर्थडे का जश्न शुरू हो चुका है। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मेकर्स भी बिग बी के लिए कई प्लान किए हुए हैं। आने वाले एपिसोड में अमिताभ बच्चन को जन्मदिन पर खास सरप्राइज मिलने वाले हैं। शो के प्रोमो में इसकी झलक देखने को मिली, जब बिग बी अपनें आंसू पोंछते नजर आए।
प्रोमो में बिग बी केबीसी के सेट पर खास जश्न के लिए दर्शकों का धन्यवाद करते नजर आ रहे हैं। केबीसी के मेकर्स ने बच्चन के लिए खास प्लान किया था। इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों ने उन्हें वीडियो मैसेज के जरिए बर्थडे विश किया। विद्या बालन, विक्की कौशल, चिरंजीवी, बोमन ईरानी के वीडियो मैसेज बच्चन को दिखाये गए। जिसके बाद वह इमोशनल नजर आए। सेट पर बैठे दर्शक भी अमिताभ बच्चन की तस्वीर वाली टीशर्ट पहने दिखे।
बच्चन अपने लिए इतना प्यार देख भावुक हो गए और उन्होंने आंसू पोछते हुए कहा, “और कितना रुलाएंगे आप, अब बस कर दो। मैं सब को टिश्यू देता हूं, आज मेरी बारी आ गई। इस मंच पर हमारा जो जन्मदिन मनाया जाता है वो सबसे उत्तम है।”
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पूर्व विजेता बाबी तावड़े, हिमानी बुंदेला और जसकरण सिंह भी अमिताभ बच्चन के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए शो में नजर आने वाले हैं।
KBC के 14वें सीजन में भी अमिताभ बच्चन का जन्मदिन खास तरीके से मनाया गया था। बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन और पत्नी जया बच्चन ने उन्हें खास सरप्राइज दिया था, जिसे पाकर बिग बी काफी भावुक हो गए थे। इसके साथ ही ऐश्वर्या राय, आराध्या बच्चन और अगस्त्य नंदा ने वीडियो मैसेज के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी।
अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर, 1942 में इलाहबाद में हुआ था। 70 के दशक में अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में खूब नाम कमाया। ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘शोले’ जैसी फिल्मों में अभिताभ बच्चन के काम की खूब सराहना की गई। अपने 5 दशकों के करियर में बिग बी 200 से अधिक फिल्में कर चुके हैं और इनके लिए उन्हें कई नेशनल अवॉर्ड और दादा साहेब फालके अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।
