Amitabh Bachchan Birthday: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 83 साल के हो गए हैं और वह पिछले 50 सालों से ज्यादा समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। इस दौरान उन्होंने लगभग 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया और अभी भी वह सिनेमा से जुड़े हुए हैं। हालांकि, इनमें से उनकी कुछ मूवीज हिट हुईं, तो कुछ फ्लॉप। यहां तक कि कई मूवी तो ऐसी भी रहीं, जिसमें बिग बी ने कभी एक्टर के लिए, तो कभी डायरेक्टर के लिए कैमियो तक किया।
आज हम आपको उनकी एक ऐसी मिस्ट्री-थ्रिलर मूवी के बारे में बताते हैं, जिसका बजट कम था और ऐसे में अमिताभ बच्चन ने उसे फ्री में ही कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं, लोकेशन तक जाने ले लिए आने वाले प्लेन और होटल का खर्च भी खुद ही भरा था। इस बात का खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर रूमी जाफरी ने किया था।
अमिताभ बच्चन ने नहीं ली कोई फीस
हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘चेहरे’ है। यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ रिया चक्रवर्ती, रघुवीर यादव, इमरान हाशमी और अन्नू कपूर समेत कई स्टार्स नजर आए थे। फिल्म के डायरेक्टर रूमी जाफरी ने अशोक पंडित को दिए एक इंटरव्यू में इससे जुड़ा किस्सा शेयर किया था। जब होस्ट ने पूछा कि बच्चन साहब के साथ काम करने का अनुभव बताइए।
इसके जवाब में डायरेक्टर ने बिग बी तारीफ करते हुए एक किस्सा सुनाया। रूमी ने कहा, “चेहरे जब शुरू हुई, जब प्लान हो गई तो मैं निर्माता आनंद पंडित से मिल लिया। सब तय हो गया, अमित जी से फोन पर बात हो गई। फिर एक दिन बिग बी ने मुझे और आनंद भाई को बुलाया। हम लोग गए और वहां जाकर आनंद ने मुझसे कहा कि रूमी भाई मैंने मार्केट में प्राइज पता किया है।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “अमित जी जो मांग रहे हैं, इतना उन्होंने लास्ट पिक्चर में लिया है, जो थोड़ा ज्यादा है। अगर इतना हो जाए तो मजा आ जाए, लेकिन मेरा उनसे रिश्ता ऐसा है कि वो जितना भी बोलेंगे मुझे हां करना पड़ेगा, तो ये चीज आप संभाल लेना। फिर हम ऊपर गए, तभी अमित जी भी आ गए। फिर उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ एक ही बात करने के लिए बुलाया है, आप और रूमी सब देखिए। मुझे बस इतना बोलना है कि मैं इस फिल्म में फीस नहीं लूंगा। ये सुनकर मैं और आनंद भाई ब्लेंक हो गए।”
खुद दिया था होटल का खर्चा
इसके आगे रूमी जाफरी ने बताया कि आनंद पंडित ने अमिताभ बच्चन को फीस लेने के लिए मनाया, लेकिन बिग बी ने कहा कि वह इसी शर्त पर मूवी करेंगे। डायरेक्टर ने आगे कहा, “इसके बाद वह चार्टर्ड प्लेन से पोलैंड आए और लौटे चार्टर्ड प्लेन से, तो आनंद भाई ने मुझे उनके जाने के बाद बताया कि रूमी भाई यह प्लेन का और होटल के भी उन्होंने ही दिए हैं पैसे, प्रोडक्शन को नहीं देने दिए।”
यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE Updates: अमिताभ बच्चन के 83वें बर्थडे पर जलसा के बाहर पहुंचे फैंस, मनाया जश्न