Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आए दिन कुछ न कुछ फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं। बिग बी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल बखूबी तरीके से करते हैं। अपने पोस्ट में बिग बी कभी कविताओं तो कभी अच्छी सीख वाली बातों को शेयर करते हैं। कुछ वक्त पहले बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट से खुद की ऐसी तस्वीर शेयर कर दी थी जिससे अमिताभ को गालियां खानी पड़ गई थीं।
हाल ही में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें अमिताभ शाहरुख को उस तस्वीर के बारे में बताते हैं। अमिताभ ने शाहरुख के सामने कहा- ‘यह तस्वीर किसी ने खींची थी। ऐसे में उन्होंने अपना परिचय देने के लिए मुझे भेजी थी।’ इसके बाद बिग बी बोले- ‘मुझसे गलती ये हो गई कि तस्वीर में जो शख्स मेरे साथ खड़े थे। माफ कीजिएगा.. मैंने सोचा कि तस्वीर ऐसे शेयर करूंगा तो उनका प्रचार हो जाएगा। इसलिए मैंने सिर्फ अपनी तस्वीर का हिस्सा पोस्ट कर दिया। ..और कसम से बाद में मुझे काफी गालियां खानी पड़ीं।’
T 3076 – ….. the beachcomber in Mauritius .. my first visit .. in a delegation .. what a moment .. unforgettable !! … moments later after this picture went into the sea and got stung by that fish that stings .. don’t know the name.. guess it didn’t approve my outfit .. !! pic.twitter.com/KmkyMhoHw0
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 31, 2019
अमिताभ बच्चन ने इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। बता दें, 8 मार्च को तापसी पन्नू और अमिताभ स्टारर फिल्म ‘बदला’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। फिल्म को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। ऐसे में शाहरुख और अमिताभ ने मिलकर इस फिल्म का खूब प्रमोशन किया।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)