ये साल 2017 के शुरुआती महीने थे। तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल कुछ महीनों में पूरा होने वाला था। नए नाम को लेकर चर्चा और कयासों का दौर जारी था। इसी बीच एक नाम तेजी से उभरा। वो नाम था अभिनेता अमिताभ बच्चन का। कहा गया कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार राष्ट्रपति पद के लिए उनका नाम प्रस्तावित कर सकती है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई, लेकिन तमाम विपक्षी नेता अमिताभ के नाम पर बिफर पड़े। जिसमें कभी उनके जिगरी यार रहे अमर सिंह भी शामिल थे।

अमिताभ दूध के धुले नहीं…: तब अमर सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने सुना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमिताभ बच्चन का नाम देश के राष्ट्रपति के लिए प्रस्तावित करने की सोच रहे हैं। देश के भावी राष्ट्रपति को तो क्लीन चिट रहना चाहिए, लेकिन अमिताभ बच्चन तो दूध के धुले नहीं हैं। उन पर प्रवर्तन निदेशालय की जांच चल रही है। अगर वो इस जांच से बरी नहीं होंगे तो उन्हें (अमिताभ को) राष्ट्रपति भवन की जगह किसी और भवन जाना पड़ सकता है।

पद्म विभूषण-पद्म भूषण भी लौटाना पड़ सकता है: इसी इंटरव्यू में अमर सिंह ने कहा था कि अमिताभ बच्चन को देखा जाता है कि वो ट्वीट करते हैं कि उन्हें पद्म विभूषण-पद्म भूषण मिला है। वो ये दावा भी करते हैं कि उनके परिवार वालों को ये पुरस्कार सबसे ज्यादा मिला है। कहीं ऐसा ना हो कि ये सभी पुरस्कार लौटाने पड़ जाएं।

जब अमर सिंह से ये पूछा गया कि क्या अमिताभ के राष्ट्रपति बनने से वह दुखी होंगे तो उन्होंने कहा था कि सबसे पहले उन्हें (अमिताभ बच्चन) को तमाम जांच से गुजरना होगा और खुद की सूचिता को साबित करना होगा। अगर वो खुद को सही साबित कर देते हैं और जांच में कुछ नहीं पाया जाता है तो उन्हें कोई भी पद मिले, इससे वह दुखी नहीं बल्कि खुश होंगे।

यूं आई रिश्ते में दरार: आपको बता दें कि एक दौर में अमिताभ बच्चन और अमर सिंह जिगरी दोस्त हुआ करते थे। अमिताभ जब आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे तब अमर सिंह ने उनकी मदद की थी। खुद अमिताभ ने स्वीकार किया था कि अगर अमर सिंह नहीं होते तो वे मुंबई में टैक्सी चला रहे होते। हालांकि बाद में दोनों के रिश्तो में दरार आ गई। कहा गया कि जब अमर सिंह समाजवादी पार्टी से अलग हुए तो वे चाहते थे कि जया बच्चन भी सपा से अपना नाता तोड़ लें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। यहीं से अमर सिंह और बच्चन परिवार के रास्ते अलग हो गए।

पहले कहा भला-बुरा, बाद में मांग ली थी माफी: इसके बाद अमिताभ बच्चन को बड़ा भाई बताने वाले अमर सिंह ने उनपर खूब जुबानी हमले किए। तमाम मौकों पर भला-बुरा कहा। अमिताभ ने कभी भी पलटकर इसका जवाब नहीं दिया। बाद में अपने आखिरी वक्त में अमर सिंह ने बच्चन परिवार से माफी भी मांग ली थी और अपनी प्रतिक्रिया के लिए खेद व्यक्त किया था।