क्या आप भी कभी यह सोचते हैं कि बॉलीवुड सेलेब्रिटी किस तरह अपना वीकेंड सेलिब्रेट करते होंगे। तो चलिए आज आपको बताते हैं कि इस वीकेंड किसी तरह बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और आलिया भट्ट ने अपना वीकेंड इंजॉय किया। अक्षय कुमार ने इस रविवार को मुंबई का एक वुमेन सेल्फ डिफेंस सेंटर विजिट किया, यहां पर उनके साथ आलिया भट्ट और आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे। उनका यह कदम आलिया को इतना पसंद आया कि आलिया ने ट्विटर पर अक्षय के इस कदम की तारीफ भी की। आलिया ने लिखा- अक्षय कुमार के वुमेन सेल्फ डिफेंस सेंटर पर बिताया हुआ एक रविवार! इतनी मजबूत और प्रेरणादायक लड़कियां और एक बड़ा कदम आदित्य ठाकरे। इसके बाद अक्षय ने आलिया के इस ट्वीट पर शुक्रिया भी कहा। अक्षय ने लिखा- थैंक यू सो मच आलिया हमें जॉइन करने के लिए और हमारे इस कदम का साथ देने के लिए।

उन्होंने लिखा- एक युवा व्यक्ति जिसे उसके बेहिसाब प्रयासों के लिए शुक्रिया कहा जाना चाहिए, आदित्य ठाकरे! मेरे साथ होने के लिए शुक्रिया। हमें तुम्हारे जैसे और भी नेताओं की जरूरत है। क्या आप इस सेंटर के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि वुमेंस सेल्फ डिफेंस सेंटर एक 5000 स्क्वाय फीट में फैला स्टेट ऑफ द आर्ट सेल्फ डिफेंस और मार्शल आर्ट जिम है। इसे जुलाई में आदित्य ठाकरे और अक्षय कुमार के द्वारा लॉन्च किया गया था।

चलिए अब बात करते हैं बिग बी यानि अमिताभ बच्चन की। महात्मा गांधी के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने मुंबई के जुहू बीच पर एक स्वच्छता अभियान में भाग लिया। मालूम हो कि अमिताभ स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर हैं। वह कई बार सफाई और शहर को साफ रखने के फायदों को लेकर बात करते नजर आए हैं। पिंक फिल्म के इस अभिनेता ने ट्वीट किया- सभी भारतीय 10 यार्ड साफ रखने के बारे में का प्रण करें। बहुत जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान एक हकीकत में तब्दील हो जाएगा। #Mere10Guz.’ मालूम हो कि स्वच्छ भारत अभियान अब अपने तीसरे साल में है और स्वच्छ भारत और बेहतर भारत की ओर बढ़ रहा है।

डांस कोरियोग्राफर और अभिनेता प्रभू देवा और सोनू सूद की फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है। इस संडे इन दोनों ने फिल्म में फाल्गुनी पाठक की आवाज में शानदार गाने रिलीज किए। इस फिल्म का को-प्रोडक्शन खुद सोनू ने किया है। उन्होंने ट्वीट किया- मेरे भाई प्रभू देवा और कई सारे प्यारे लोगों के साथ… हैप्पी नवरात्रि… तूतक तूतक तूतिया 7 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। उधर प्रभू ने भी अपने ट्विटर हैंडल से लिखा गरबा नाइट्स विद सोनू सूद। प्यारा माहौल है। बता दें कि इस फिल्म में तमन्ना भाटिया फीमेल लीड रोल में हैं जो इस दौरान गायब रहीं। हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट किया कि मैंने इसे मिस कर दिया।