बॉलीवुड के जाने- माने अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी स्वयं ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा है कि मैंने अभी-अभी कोविड का टेस्ट कराया है, जो पॉजिटिव आया है। वे सभी लोग जो मेरे आस-पास रहे हैं, कृपया अपनी जांच करा लें।
पहले भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं महानायक
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जुलाई में भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। तब उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय भी उन्होंने स्वयं ही ट्वीट कर यह जानकारी दी थी। बिग बी ने ट्वीट कर बताया था कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं, अस्पताल में भर्ती हुआ हूं। परिवार और स्टॉफ के सदस्यों का टेस्ट किया गया है जिसके रिपोर्ट का इंतजार है। जो भी लोग पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं उनसे निवेदन है कि वो सभी लोग अपना टेस्ट करा लें।