महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे रविवार को मिताली बोरुडे संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी के बाद उन्होंने मुंबई में रिसेप्शन पार्टी को होस्ट किया। रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। मिताली के लहंगे को देखने के बाद कई लोग इसे दीपिका पादुकोण के लहंगे की कॉपी बता रहे हैं। दरअसल पार्टी के लिए मिताली ने फैशन डिजाइनर सब्यसाची का फ्लोरल लहंगा पहना था। मिताली के लहंगे पर डिजाइनर की सिग्नेचर बेल्ट भी बनी हुई थी।

मिताली ने अपने लुक को पूरा करने के लिए डायमंड नेकलेस और लॉन्ग ईयररिंग्स भी कैरी किये थे। इसके चलते उनका ये लुक काफी एलिगेंट लग रहा था। बेहद खूबसूरत लग रहीं मिताली के इस लुक को दीपिका पादुकोण के लुक से तुलना भी की जा रही है। दरअसल मिताली का लहंगा दीपिका पादुकोण के लहंगे से मेल खाता है। जो उन्होंने मुंबई रिसेप्शन में पहना था। दीपिका के इस लुक की तारीफ रणवीर सिंह ने भी की थी। रणवीर ने लिखा था- Frieda Kahlo on acid.

अमित ठाकरे और मिताली मुंबई रिसेप्शन के दौरान। (फोटो सोर्स- @maharashtratimesonline instagram)
अमित ठाकरे और मिताली मुंबई रिसेप्शन के दौरान। (फोटो सोर्स- @maharashtratimesonline instagram)
अमित ठाकरे और मिताली मुंबई रिसेप्शन के दौरान। (फोटो सोर्स- @maharashtratimesonline instagram)

मिताली के लहंगे को देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- आपका लहंगा दीपिका के लहंगे की तरह है। एक अन्य यूजर ने लिखा-दीपिका वाला लहंगा।

बता दें कि अमित ठाकरे और मिताली के रिसेप्शन में कई जाने-माने राजनेता, बॉलीवुड और खेल सेलेब्स ने शिरकत की थी। सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ पहुंचे थे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन, उर्मिला मातोडकर, साजिद खान, सुनील शेट्टी और फराह खान समेत कई सितारों ने शिरकत की थी।

कांग्रेसी राज बब्बर के बेटे और अभिनेता प्रतीक बब्बर ने BSP नेता की बेटी सान्या से की शादी, देखें Photos