मुंबई में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ पर प्रतिबंध लगाने की कुछ हिंदू संगठनों और संतों की मांग के बारे में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मीडिया से कहा, हमारे यहां विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। हर व्यक्ति को अपने विचार व्यक्त करने की आजादी है।”
शाह ने धर्मांतरण पर मीडिया से कहा कि जो दल धर्मांतरण कानून बनाने पर सहमत नहीं हैं, वह उन पर दबाव बनाए। शाह ने सवालों के जवाब में कहा, ‘भाजपा ने अपना रुख पहले ही स्पष्ट किया है। हम जबरन धर्मांतरण के पक्ष में न पहले कभी रहे और न आज हैं। संसदीय कार्य मंत्री (एम वेंकैया नायडू) ने संसद में सुझाव दिया है कि धर्मांतरण के विरुद्ध कानून बनना चाहिए। इस सुझाव पर आम राय बननी चाहिए।’
Take Our Poll
उन्होंने कहा, ‘मीडिया को भी चाहिए कि जो दल इस सुझाव से सहमत नहीं हैं उन पर वह दबाव डाले। हम कानून बनाना चाहते हैं। समाज कानून से चलेगा। इससे अपने आप धर्मांतरण रुक जाएगा।’ उनसे सवाल किया गया था कि क्या धर्मांतरण बंद होगा और आने वाले दिनों में आरएसएस ऐसा कराएगी?