साल 2023 के दिसंबर महीने में दो बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज हुईं। इसमें एक थी शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ और दूसरी थी प्रभास की ‘सालार’। दोनों ही फिल्म का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
दोनों भारत में ही नहीं वर्ल्डवाइड ताबड़तोड़ कलेक्शन करती हुई नजर आ रही हैं। दोनों ही फिल्मों को खूब पसंद किया जा रहा है, लेकिन ‘डंकी’ के मुकाबले ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने जबरदस्त कारोबार कर लिया है। इसका निर्देशन केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने किया है। फिल्म 10 दिनों ने सिनेमाघरों में छाई हुई है।
फिल्म ने 344.67 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। वहीं यह फिल्म 550 करोड़ का आंकड़ा वर्ल्डवाइड पार कर चुकी है। जबकि इंडिया ग्रॉस 374.85 करोड़ है. वहीं डंकी को काफी पीछे छोड़ प्रभांत नील की सालार आगे निकल गई है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक्स कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने ‘सालार’ पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रभास की फिल्म की तुलना ‘केजीएफ 2’ से करते हुए सालार को फ्लॉप बताया है।
केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने हिंदी में ₹500 करोड़ से अधिक का नेट बिजनेस किया था, जबकि ‘सालार’ हिंदी में अधिकतम ₹130 करोड़ का बिजनेस करेगी। फिल्म ‘KGF2’ ने कन्नड़ में ₹100 करोड़ से अधिक का नेट बिजनेस किया था, जबकि ‘सालार’ अधिकतम ₹25 करोड़ का बिजनेस करेगी। फिल्म ‘सालार’ का बजट ₹400 करोड़+ है जबकि ‘KGF2’ ₹100 करोड़ बजट की फिल्म थी। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ‘सालार’ कितनी बड़ी फ्लॉप है।”
फिल्म की कहानी
यूएसए में सालार 2023 में किसी भारतीय फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं फिल्म की कास्ट की बात करें तो सालार में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमरन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, माइम गोपी, श्रिया रेड्डी और कई अन्य कलाकारोन ने अहम रोल में हैं। ‘सलार: पार्ट 1 – सीजफायर’ एक एक्शन से भरपूर ड्रामा है, जिसे ‘केजीएफ’ फेम प्रशांत नील ने लिखा और निर्देशित किया है।
वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो सालार : पार्ट 1- सीजफायर की कहानी खानसार के काल्पनिक शहर पर आधारित है। फिल्म दो दोस्त देवा (प्रभास) और वर्धा (पृथ्वीराज) के इर्द-गिर्द घूमती है। गौरतलब है कि सालार के बाद मेकर्स सालार 2 लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम सालार: पार्ट 2- शौर्यांग पर्व है।