इस वक्त रणबीर कपूर स्टारर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ को लेकर जबरदस्त चर्चा ोहो रही है। फिल्म में रणबीर ने भगवान राम का किरदार निभाया है। केजीएफ स्टार यश रावण के रोल में नजर आएंगे, साई पल्लवी माता सीता बनी हैं, रवि दुबे ने लक्ष्मण का किरदार निभाया है, सनी देओल हनुमान, अमिताभ बच्चन जटायु और लारा दत्ता कैकयी के किरदार में दिखेंगी। जब फिल्म की चर्चा शुरू हुई थी तो रणबीर कपूर को लेकर खबर आई थी कि उन्होंने शराब, सिगरेट, नॉनवेज सब छोड़ दिया है। मगर इसके बाद फिल्म के बज के बीच उनका पुराना वीडियो वायरल हुआ, जो काफी पुराना है और वो उसमें बीफ खाने की बात कर रहे हैं। इसके लिए उनकी खूब निंदा हुई। अब इसी बीच प्रेमानंद महाराज का वीडियो यूट्यूब और फेसबुक पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पवित्र किरदार निभाने वाले अभिनेताओं के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में प्रेमानंद महाराज कह रहे हैं, “पवित्र दृश्य को दिखाने के लिए हमें पहले पवित्रता खुद में धारण करनी होगी। अगर हमारे पात्रों में अभिनय कर्ताओ में पवित्रता नहीं रही तो फिर वो… अब जैसे गंगाजी का अभिनय करना है, उसको पहले उपवास करके, पवित्र होकर अपने भावों को पवित्र करना चाहिए। फिर अपने में गंगा की भावना करें तब वो अभिनय करें।”
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा, “अगर आप शराब पिएं, मांस खाएं और सोचें कि हम शांतनु जी का, भीष्म जी का, गंगाजी का अभिनय करें तो कर ही नहीं पाएंगे। उसमें वो बनावटीपन बना रहेगा। अभिनय करने वालों में संयम, ब्रह्मचर्य, पवित्रता, नशा खोरी ना करना, गंदी आदतें ना करना। तो उनमें जो पवित्रता आएगी, तब पवित्र अभिनय आकर्षण कारी बनेगा।”
रणबीर कपूर का पुराना वीडियो
रणबीर कपूर भले ही ‘रामायण’ के लिए अपने आपको बदल चुके हैं, लेकिन कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हुआ था। जिसमें वो एक फूड टेबल पर बैठे फूड इन्फ्लुएंसर के साथ बात कर रहे हैं। वो कह रहे हैं, “बीफ मेरा फेवरेट है, मेरी फैमिली पेशावर से है, इसलिए उनके साथ कई सारे पेशावरी फूड भी इधर आए। मुझे मटन, पाया और रेड बीफ बहुत पसंद है।” वहीं, 2022 में फूड राइटर और टीवी पर्सनैलिटी कुणाल विजयकर के साथ खाने पर चर्चा करते हुए रणबीर कपूर ने कहा था कि I am Big Beef Boy। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…