बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्य पांडे इन दिनों एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा में हैं। हाल ही में आदित्‍य रॉय और अनन्‍या पांडे लिस्‍बन से छुट्ट‍ियां मनाकर मुंबई लौटे हैं। दोनों की वेकेशन की तस्‍वीरें और वीडियोज पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

वहीं शनिवार की शाम को दोनों को मुंबई में भी एकसाथ स्‍पॉट किया गया है। सोशल मीडिया पर पैपराजी के कमरे में कैद अनन्या-आदित्य की तस्वीरें ट्रेंड कर रही हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे को उनके फैंस कपूर कहकर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

हालांकि दोनों में से किसी ने भी अभी तक इस बात की ऑफिसियल अनाउसमेंट नहीं किया है। वहीं अब बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने अनन्या पांडे पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं एक्टर ने अनन्या को पनौती तक कह दिया है।

केआरके ने साधा अनन्या पर निशाना

कमाल राशिद खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘क्या आप मानते हैं कि अनन्या पांडे फिल्मों के लिए पनौती हैं? उन्होंने Student of the Year 2, ‘गहराइयां’, ‘लाइगर’, ‘खाली पीली’ फिल्मों में काम किया है और सभी फ्लॉप रही हैं। उनकी अगली फिल्म ‘ड्रीमगर्ल 2′ है! गई भैंस पानी में’

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

कमाल खान के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘पब्लिसिटी के लिए एक्टर्स कुछ भी करते हैं।’ एक ने लिखा कि ‘अनन्या का असली स्ट्रगल।’ रवि नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सही कहा आपने लेकिन ड्रीम गर्ल हिट रहेगी।’ एक यूजर ने लिखा ‘अनन्या पांडे? अच्छा वो जो अपनी जीभ से अपनी नाक को टच कर सकती है।’

आदित्य रॉय कपूर को कर रही हैं डेट

अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर कई दिनों से काफी चर्चा में हैं। अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर पहले दीवाली पार्टी में साथ दिखाई दिए थे। इसके अलावा ‘कॉफी विद करण’ के पिछले सीजन में अनन्‍या यह जाहिर कर चुकी हैं कि आदित्‍य उन्‍हें पसंद हैं। अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द आयुष्मान खुराना संग ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आएंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस की पाइपलाइन में मूवी ‘खो गए हम कहां’ भी है। साथ ही अनन्या वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ में नजर आएंगी।