साउथ से बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकीं रश्मिका मंदाना हाल ही में एनिमल में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। रश्मिका मंदना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी अकसर ही चर्चा में बनी रहती हैं। रश्मिका मंदाना का नाम साउथ के जाने-माने एक्टर विजय देवरकोंडा संग जोड़ा जाता है।
हालांकि दोनों ने ही कभी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की है। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है। दोनों के अफेयर की खबरें अकसर ही आती रहती हैं। अब हाल ही में खबर आई थी की रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा जल्द ही सगाई करने वाले हैं। लेकिन इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रश्मिका-विजय लिव-इन में रह रहे हैं और साथ में काफी खुश हैं।
लिव-इन में रह रहे हैं विजय-रश्मिका
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा लिव-इन में रह रहे हैं और दोनों एक दूसरे के साथ खुश हैं। जानकारी में ये भी सामने आया है कि दोनों फरवरी में सगाई नहीं करने वाले हैं। दोनों के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं और वह अपने काम की वजह से काफी बिजी चल रहे हैं। फिलहाल कपल अपने करियर में फोकस करना चाहते हैं और इसलिए उनका सगाई करने का फिलहाल कोई भी प्लान नहीं है। बताते चलें कि रश्मिका या विजय में से किसी ने भी इसे लेकर ऑफिशियल रिएक्ट नहीं किया है।
सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा कि, “इन खबरों में फिलहाल किसी बात की कोई सच्चाई नहीं है। रश्मिका और विजय अभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं करना चाहते। दोनों साथ में काफी ज्यादा खुश हैं और एक-दूसरे को समझ रहे हैं। फिलहाल दोनों अपने करियर पर ध्यान देना चाहते हैं और दोनों को सगाई करने की जरूरत महसूस नहीं हो रही।”
रश्मिका और विजय वर्कफ्रंट
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल अहम भूमिका में थे। यह फिल्म वर्ल्डवाइड 900 करोड़ से अधिक का कारोबार कर चुकी है। वहीं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्ट्रेस फिलहाल अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ के लिए शूट कर रही हैं। इसके अलावा वह ‘रेनबो’ और ‘द गर्लफ्रेंड’ फिल्में पाइपलाइन में हैं। वहीं विजय देवरकोंडा के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘फैमिली स्टार’ और ‘VD 12’ में नजर आएंगे।