कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में आमजन के साथ-साथ कई बॉलीवुड हस्तियों की जिंदगी भी लॉक हो गई है। सलमान खान, मनोज वाजपेयी जैसे कलाकार परिवार से दूर फंसे हुए हैं। वहीं जैकी श्रॉफ भी खंडाला के फार्म हाउस पर परिवार से दूर वक्त बिता रहे हैं। जैकी श्रॉफ का परिवार मुंबई में है जबकि वह अकेले खंडाला के फॉर्महाउस पर स्टाफ के साथ वक्त काट रहे हैं।
जैकी श्रॉफ की पत्नी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। वहीं स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में भी आयाशा ने इस बात की जानकारी दी है। आयाशा के हवाले से वेबसाइट ने लिखा है कि जैकी खंडाला के फार्म हाउस में कुछ नए पेड़ पौधे लगाने और प्री-मानसून वर्क करने गए थे। हालांकि तभी लॉकडाउन लागू हो गया और फिर वे वहीं फंस गए।
आयशा ने आगे बताया कि गनीमत ये है कि जैकी के साथ उनका स्टाफ मौजूद है। उनके पास ताजी हवा, स्पेस और खुद की उगाई सब्जियां हैं। आयशा ने ये भी बताया कि जैकी से उनकी रोज बात होती है। और उनको लेकर वे परेशान नहीं होती हैं। आजतक के मुताबिक जैकी श्रॉफ ने खंडाला का ये फार्म हाउस साल 2012 में खरीदा था। ये फॉर्महाउस पत्नी को शादी की 25वीं सालगिरह पर गिफ्ट दी थी। वे वहां अक्सर पेड़, पौधे लगाने जाते रहते हैं।
गौरतलब है कि सलमान खान भी लॉकडाउन की वजह से अपने पनवेल के फार्म हाउस पर वक्त बिता रहे हैं। इसके अलावा एक्टर मनोज वाजपेयी और दीपक डोबरियाल भी उत्तराखंड के एक सुदूर इलाके में फंसे हुए हैं। दोनों एक्टर्स वहां एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में गए थे। इसी दौरान लॉकडाउन की घोषणा हो गई जिसके बाद वे फिल्म की कास्ट और क्रू के साथ वहीं फंसे हुए हैं।
View this post on Instagram