पिछले कुछ दिनों से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा को लेकर खबर आ रही है कि दोनों तलाक ले रहे हैं। हालांकि परिवार ने इस खबर को गलत बताया है और गोविंदा ने वकील ने कहा है कि दोनों के बीच सब ठीक है। मगर 6 महीने पहले सुनीता ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। अब इसी बीच दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने बच्चों के साथ गोविंदा का बर्थडे मना रहे हैं। इस वीडियो में दोनों एक दूसरे को लिप किस करते भी दिख रहे हैं।

ये वीडियो कब का है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इस पर मिले जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं। वीडियो में गोविंदा केक काटते दिख रहे हैं और फिर सुनीता उन्हें केक खिलाती हैं और फिर गोविंदा उन्हें केक खिलाते हैं। इसके बाद सुनीता उनको किस करती हैं। कुछ लोगों को लग रहा है कि ये देख कर उनके बच्चे टीना अहूजा और यशवर्धन अजीब महसूस कर रहे हैं, वहीं कुछ दोनों का प्यार देखकर खुश हैं। हालांकि कुछ का कहना है कि वीडियो पुराना है।

बता दें कि सुनीता ने हाल ही में कई इंटरव्यू दिए, जिनमें उन्होंने कई ऐसी बातें की, जिससे दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे। सुनीता ने कहा था कि वो अपने बच्चों के साथ एक घर में रहती हैं और सामने दूसरे घर में गोविंदा अकेले रहते हैं। उनकी इस बात को सुनकर फैंस को लगने लगा कि कपल के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। इसी बीच रेडिट पर एक यूजर ने दावा किया कि गोविंदा का नाम एक मराठी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा है, जिसके कारण सुनीता और उनके बीच दूरियां आ गई हैं।

हालांकि अलग घर में रहने वाले बयान पर सुनीता का एक वीडियो भी सामने आया था, मगर फैंस ने रेडिट के पोस्ट को लेकर रिएक्शन देने शुरू कर दिए। सुनीता ने अपने वीडियो में कहा था, “अलग-अलग रहते हैं मतलब जब उन्होंने पॉलिटिक्स ज्वाइन की थी, तब मेरी बेटी जवान हो रही थी, सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे। जवान बेटी है, हम हैं हम शॉर्ट्स पहनकर घर में घूमते हैं तो इसलिए हमने सामने ऑफिस लिया था। हमको, मेरे को और गोविंदा को अगर कोई अलग कर दे, किसी का माई का लाल तो सामने आ जाए” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

बता दें कि इंडिया टुडे से बात करते हुए गोविंदा के वकील ने बताया था कि सुनीता को कुछ गलतफहमी हो गई थी जिसके कारण उन्होंने 6 महीने पहले तलाक की अर्जी लगाई थी, लेकिन दोनों के बीच अब कोई मनमुटाव नहीं है। अब वो साथ रहते हैं और खुश हैं। दोनों नए साल पर साथ में नेपाल भी गए थे। ललित बिंदल का कहना है कि कपल के बीच ऐसी बातें होती रहती हैं, लेकिन उनका रिश्ता काफी स्ट्रॉन्ग है और वो कभी एक दूसरे से अलग नहीं होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…