बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर बीते दिन मंगलवार को रिलीज किया गया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान फिल्म की कास्ट और मेकर्स ने काफी सारी चीजें शेयर की। साथ ही डायरेक्टर ने यह भी बताया कि कैसे स्टार्स और क्रू सहित पूरी टीम ने 1.5 साल तक हर दिन लगभग 16 घंटे तक काम किया।

बता दें कि आदित्य धर की ये टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब रणवीर सिंह की पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पिछले काफी समय से इंडस्ट्री में 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें कि दीपिका सेट पर लोगों के लिए निश्चित कार्य घंटों की वकालत करती रही हैं, जिसमें कलाकार और क्रू शामिल हैं। इसकी वजह से वह दो बड़ी फिल्मों से भी बाहर हो गईं। चलिए जानते हैं कि आदित्य ने इस पर क्या कहा है।

यह भी पढ़ें: नशे में धुत लोगों के साथ जीनत अमान ने शूट किया था ‘दम मारो दम’ गाना, खुद भी फूंक ली थी चिलम | CineGram

डेढ़ साल तक 16 घंटे किया काम

ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर बात करते हुए आदित्य ने कहा, “जब हमने यह सफर शुरू किया था, तब पांच साल का गैप था, जब मैंने कोई फिल्म नहीं बनाई थी और फिर मैंने लिखना शुरू किया, तो किसी तरह मुझे ऐसे लोग मिलने लगे जो खुद को साबित करने के लिए तैयार थे। हमारे टीजर में एक डायलॉग है कि ‘घायल हुआ तो घातक हुआ’ यानी सभी घायल जरूर थे, लेकिन उन्होंने बेहद घातक अभिनय किया। यह असाधारण है।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “हर किसी ने फिल्म में अपना दिल और आत्मा लगा दी है और ऐसा अक्सर नहीं होता। एचओडी पूरी ईमानदारी से फिल्म में शामिल हुए। एक्टर्स, असिस्टेंट्स, एचओडी से लेकर स्पॉट दादा तक… हर कोई ऐसा था जैसे उन्हें इस फिल्म के लिए जान देनी है। हमने डेढ़ साल तक लगातार 16-18 घंटे काम किया है और एक बार भी किसी ने शिकायत नहीं की कि सर आप हमसे ज्यादा काम करा रहे हैं। सभी ने अपना 100% दिया है।”

देखते रहे रणवीर और कही ये बात

इस दौरान रणवीर उन्हें देखते रहे। फिर एक्टर ने आदित्य की कड़ी मेहनत की सराहना की और यह स्वीकार किया कि उनके समेत पूरी टीम ने इस प्रोजेक्ट के लिए जी-जान से मेहनत की है। उन्होंने कहा, “जब कोई व्यक्ति (आदित्य) अपने इरादे में इतना नेक होता है, जब कहानी कहने के पीछे उसका कोई मकसद होता है, तो उसमें से हमेशा कुछ न कुछ बेहतरीन निकलता है। मैं भी उनके साथ गया, रास्ते में आने वाली हर चुनौती का सामना किया और वह इतने जुनून के साथ आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे थे कि यह संक्रामक था, यह संक्रामक था।”

रणवीर ने आगे कहा, “पिछले दो सालों में जब हम इस फिल्म के लिए मिले, तब हम जिंदगी के एक ही पड़ाव पर थे। हम दोनों साथ-साथ बड़े हुए। उनके एक बेटा हुआ और मेरे बेटी हुई। हमने पूरी मेहनत की ताकि हमारे लोग, हमारी टीम, हमारे परिवार, हमारे दर्शक हमारी बनाई हुई चीजों पर गर्व करें।”

यह भी पढ़ें: ‘आप तब भी नहीं मानेंगी अगर सर हों’ धनुष के मैनेजर पर तमिल एक्ट्रेस मान्या आनंद ने लगाया कास्टिंग काउच की कोशिश करने का आरोप