गायक प्रिंस की मौत मामले में पुलिस को उनके शरीर पर ना तो चोट का कोई निशान मिला है और ना ही ऐसा कोई संकेत मिला जिससे कि ऐसा प्रतीत हो कि उन्होंने खुदकुशी की थी। एक दिन पहले मिनेसोटा स्थित अपने घर में गायक मृत पाए गए थे जिसके बाद पुलिस का यह बयान सामने आया है।
कार्वर काउंटी के शेरिफ जिम ओलसन ने कहा कि सात बार ग्रैमी पुरस्कार जीत चुके कलाकार को अमेरिका के मिनेसोटा मेें चानहैसन स्थित अपने घर में एक एलिवेटर में गिरा हुआ पाया गया था, जिसके बाद मौके पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि कल उनका पोस्टमॉर्टम किया गया, लेकिन जांच का नतीजा आने में अभी हफ्तों का समय लग सकता है।
मिडवेस्ट चिकित्सा जांच कार्यालय की जन सूचना अधिकारी मार्था वीवर ने बताया कि प्रिंस की मौत के सही वक्त का पता लगना बाकी है। काउंटी शेफ ओलसन ने बताया कि प्रिंस को अंतिम बार उनके एक जान पहचान के व्यक्ति ने तब देखा था जब उसने उन्हें बुधवार की रात करीब आठ बजे उनकी पेस्ले पार्क एस्टेट के निकट कार से पहुंचाया था । अगली सुबह जब उनके एस्टेट के कर्मचारियों का उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका तो उन्हें चिंता हुई। जब वे उनके बारे में पता लगाने उनके घर के नजदीक पहुंचे तब उन्हें प्रिंस एलीवेटर के अन्दर पड़े मिले । उन्हें होश में लाने की कोशिश की गई लेकिन वे असफल रहे। उनकी मौत का वास्तविक समय पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि जांच पूरी सावधानी से की जा रही है और प्रिंस का परिवार इसमें पूरा सहयोग कर रहा है।