अमीषा पटेल इस वक्त अपनी फिल्म ‘Gadar 2’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। ‘गदर 2’ का पहला गाना ‘उड़ जा काले कावां’ रिलीज हो चुका है और फिल्म भी 11 अगस्त को थिएटर रिलीज के लिए तैयार है। इसी बीच अमीषा पटेल ने फिल्म के प्रोड्यूसर अनिल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाये हैं। एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट्स में बताया है कि फिल्म के आखिरी शूट्स चंडीगढ़ में हुए, जहां उन्हें और कास्ट/क्रू मेंबर्स को भुगतान के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा है।

अमीषा ने ट्वीट्स की सीरीज में किया दावा

दरअसल फिल्म का एक सीन वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला का शव दिखाया गया है। इसे लेकर फैंस के सवाल थे कि क्या ये सकीना है। इसपर अमीषा ने पहला ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने फैंस को बताया कि ये शव सकीना का नहीं है फिल्म में सकीना जिंदा रहेगी। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए अनिल शर्मा पर आरोप लगाये हैं।

पहले ट्वीट में अमीषा ने लिखा,”फैंस की चिंता अनिल शर्मा प्रोडक्शंस के संबंध में कुछ घटनाओं को लेकर है जो गदर 2 के अंतिम शेड्यूल के संबंध में हुई थी जो मई के अंत में चंडीगढ़ में हुई थी।” दूसरे ट्वीट में लिखा,”कुछ सवाल थे कि कई तकनीशियनों जैसे मेकअप आर्टिस्ट, ड्रेस डिजाइनर और अन्य लोगों को अनिल शर्मा प्रोडक्शंस से उनका बकाया नहीं मिला!! हां,उन्हें नहीं मिला। लेकिन जी स्टूडियोज ने आगे बढ़कर ये सुनिश्चित किया कि सबको उनका भुगतान मिले। क्योंकि वह प्रोफेशनल कंपनी है।”

उन्होंने आगे लिखा,”हां, रहने की जगह से लेकर, आखिरी दिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट के ट्रांसपोर्ट,खाने के बिलों तक का भुगतान नहीं किया गया और कुछ कलाकारों और कास्ट/क्रू मेंबर्स को कार तक नहीं दी गई। जिसके कारण वह परेशान हुए। लेकिन फिर भी जी स्टूडियोज ने अनिल शर्मा प्रोडक्शंस द्वारा पैदा की गई इन समस्याओं को ठीक किया।”

अगले ट्वीट में अमीषा ने लिखा,”फिल्म से जुड़े सभी लोग जानते हैं कि गदर 2 का निर्माण अनिल शर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा था, जो दुर्भाग्य से कई बार विफल रहा लेकिन जी स्टूडियोज हमेशा संभाल लिया। खासकर शारिक पटेल, नीरज जोशी, कबीर घोष और निश्चित को विशेष धन्यवाद।” अपने हर ट्वीट में अमीषा ने जी स्टूडियोज को टैग किया है।

बता दें कि अनिल शर्मा ने ही ‘गदर’ के पहले पार्ट को भी डायरेक्ट किया था। इसके साथ ही वह ही इसके दूसरे पार्ट के भी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल अपने वही किरदार निभाने वाले हैं। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है।