बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल फिल्म ‘गदर 2’ में सकीना के रूप में वापसी करने वाली हैं, लेकिन फिल्म रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने एक बड़ा स्पॉइलर दे दिया है। हाल ही में रिलीज हुए टीजर में एक सीन था जिसमें तारा सिंह यानी सनी देओल एक कब्र के पास बैठकर रो रहे थे। इससे कई लोगों को यह विश्वास हो गया कि वह सकीना की मृत्यु का शोक मना रहे थे। लेकिन अटकलों के उलट अमीषा ने साफ कर दिया है कि गदर 2 में सकीना मरी नहीं है।

अमीषा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “मेरे सभी प्यारे प्रशंसकों!! आप में से बहुत से लोग गदर 2 के इस शॉट को लेकर यह सोचकर चिंतित हो गए हैं कि सकीना ही मर गई है !! ख़ैर, ऐसा नहीं है!! यह कौन है मैं नहीं कह सकती लेकिन यह सकीना नहीं है!! तो कृपया चिंता न करें!! आप सबको प्यार।”

हालांकि, अमीषा के खुलासे पर फैन्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही। एक शख्स ने लिखा, ‘आप रिलीज से पहले फिल्म क्यों खराब कर रही हैं।’ एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा, “हां, हम नहीं चाहते कि सकीना मरे।” वहीं कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की है, एक ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘दिखा दिया की सकीना पाकिस्तानी है’, वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘डायरेक्टर अनिल शर्मा से नाराजगी अलग रखो फिल्म के स्पॉइलर मत दो।’

आपको बता दें, अमीषा पटेल ने ट्वीट्स की एक सीरीज शेयर की है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि गदर 2 की शूटिंग के दौरान अनिल शर्मा प्रोडक्शन की तरफ से न कोई भुगतान किया गया और न ही खाने के बिल दिए गए। बाद में जी स्टूडियो ने बिल चुकाए।

‘गदर 2’ 2001 में आई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और लव सिन्हा भी हैं। ‘गदर 2’ रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड 2’ से टकराएगी।