अमीषा पटेल इन दिनों ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘गदर 2’ का प्रमोशन कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने फिल्म में अपनी ऑनस्क्रीन बहू सिमरत कौर की कई सेमी न्यूड तस्वीरें री-शेयर की हैं, जो सिमरत की बी-ग्रेड फिल्मों की हैं। दरअसल ये तस्वीरें इंटरनेट पर ये कहकर वायरल की जा रही हैं कि ये सीन ‘गदर 2’ के हैं। ट्विटर पर अमीषा ने ऐसी तस्वीरों को शेयर करते हुए लोगों से फिल्म देखने की अपील की है और यूजर्स इस बात से काफी हैरान हो गए हैं।

‘गदर 2 सकीना’ नाम के ट्विटर हैंडल से सिमरत की बी-ग्रेड फिल्म के कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। एक पोस्ट में लिखा है,”प्रिय अमीषा पटेल मैम,हम सनी देओल सर और आपके फैंस सिमरत कौर के सारे घटिया वीडियो और तस्वीरें देखकर हैरान हैं।

अनिल शर्मा ‘गदर’ जैसी साफ सुथरी फिल्म में इन्हें कास्ट कैसे कर सकते हैं, जबकि इन्होंने इतना घटिया काम किया है?” अमीषा ने इसे री-शेयर करते हुए लिखा,”हे मेरे प्यारे फैंस। कृपया अटकलें लगाना बंद करें। आपसे विनम्र अनुरोध है कि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में गदर 2 देखें और इसे अपना सारा प्यार दें।”

अमीषा ने ऐसे ही एक अन्य ट्वीट को शेयर किया है। जिसमें सिमरत के बोल्ड सीन दिखाये गए हैं। कैप्शन में लिखा है,”हम सभी फैंस प्रार्थना करते हैं कि #Gadar2 जैसी साफ सुथरी फिल्म में #SimratKaur की बड़ी भूमिका न हो हम सभी आपको और @iamsunnydeol को देखने के लिए ही उत्साहित हैं।” इसे री-शेयर करते हुए अमीषा ने लिखा,”Gadar हमेशा पाक है और हमेशा पाक रहेगी। ज्यादा अटकलें मत लगाओ।”

इसी तरह अमीषा पटेल ने कई ट्वीट्स शेयर किए हैं। अंत में एक ट्वीट करते हुए अमीषा ने लिखा है,”दूसरे दिन की पूरी शाम सिमरत कौर के आसपास की नकारात्मकता का बचाव करते हुए बिताई, जो गदर 2 में उत्कर्ष शर्मा के साथ बनी हैं। एक लड़की होने के नाते मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि केवल सकारात्मकता फैलाएं और किसी लड़की को शर्मिंदा न करें। आइए नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें।” ये ट्वीट पढ़ने के बाद यूजर्स ने हैरानी व्यक्त की है। यूजर्स का कहना है कि सेमी न्यूड तस्वीरें शेयर करना किसी लड़की को सपोर्ट करना कैसे हो सकता है? वहीं कुछ ने इसे फिल्म के प्रमोशन का तरीका बताया है।

यूजर्स के कमेंट्स

नीलम शफीक नाम की यूजर ने लिखा,”अजीब मार्केटिंग है, आपकी पूरी टाइमलाइन एडल्ट मूवी क्लिप्स से भरी हुई है।” अवैस अली ने लिखा,”बचाव कर रही हो या प्रमोट।” ओजल कंकरिया ने लिखा,”आपने अपनी पूरी शाम उस चीज का बचाव करने में बिता दी जो किसी फिल्म के मुख्य किरदार से कभी नहीं आनी चाहिए थी। यह बचाव से ज्यादा हताशा का लग रहा था, ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया, भले ही फिल्में बहिष्कार की लहर का सामना कर रही थीं।”