बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अमीषा पटेल को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में अनगिनत फिल्में नहीं की, लेकिन जितनी भी की सब कमाल रहीं। अमीषा पटेल ने हाल ही में इंडस्ट्री में अपने अनुभव और को-एक्टर्स के साथ साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड में हुईं शादियों पर भी चर्चा की और साथ ही कहा कि वो नहीं चाहतीं सलमान खान शादी करें।
फिल्मी मंत्रा को दिए इंटरव्यू में अमीषा ने खुलकर बात की। 49 साल की उम्र में भी वो सिंगल हैं, लेकिन शादी को लेकर उन्होंने हमेशा अपनी राय रखी है। अब एक बार फिर उन्होंने मैरिज और इंडस्ट्री के मैरिड कपल के बारे में चर्चा की। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री में बहुत सी शादियां देखी हैं, कुछ में बहुत प्यार होता है, जबकि कुछ में बहुत कड़वाहट होती है।
उन्होंने जिन शादियों में प्यार है उसमें संजय दत्त और मान्यता की शादी का उदाहरण दिया और तलाक को लेकर उन्होंने ऋतिक रोशन और सुजैन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कुछ रिश्ते टूट जाते हैं, जैसे कि ऋतिक रोशन और सुज़ैन की शादी, लेकिन वे फिर भी चीजों को सुधारने और बच्चों को साथ में पाल रहे हैं। फिर भी, जब सलमान खान की बात आई, तो अमीषा की सख्त राय थी कि अभिनेता को सिंगल रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सलमान जैसे हैं वैसे ही सही हैं।
अमीषा ने कहा, “मैंने अपने आस-पास हर तरह के रिश्ते देखे हैं, मैं संजू जैसे खूबसूरत रिश्ते देखती हूं, और फिर ऋतिक जैसा कोई है, जिसका तलाक हो चुका है, लेकिन वे (ऋतिक और सुज़ैन) खूबसूरती से को-पेरेंटिंग कर रहे हैं, और वे अब सबसे अच्छे दोस्त हैं। सलमान के साथ, ईमानदारी से कहूं तो मैं उन्हें शादी करते हुए नहीं देखना चाहती, वह जैसे हैं वैसे ही कूल हैं।”
सलमान से शादी करने के सवाल पर क्या कहती हैं अमीषा?
बता दें कि जनवरी 2025 में Ask me anything सेशन के दौरान ट्विटर पर एक फैन ने उसे कहा था कि वो सलमान से शादी कर लें। इसके बारे में हाल ही में बॉलीवुड बबल के साथ बात करते हुए अमीषा ने बताया कि कैसे उनके फैन कहते हैं कि वो और सलमान एक दूसरे के लिए परफेक्ट हैं और उन्हें एक दूसरे से शादी कर लेनी चाहिए।
अमीषा ने कहा, “फैंस ने हाल ही में ट्विटर पर मुझसे Ask चैट पर ये सवाल पूछा है। वे कहते हैं कि वो बहुत काबिल हैं आप बहुत काबिल हैं, आप बहुत अच्छी दिखती हैं, प्लीज अच्छे दिखने वाले बच्चे पैदा करने के लिए शादी कर लें। और मैं सोचती हूं कि वाह, ये एक बढ़िया कारण है। मुझे लगता है कि दुनिया खूबसूरत लोगों को एक साथ देखना पसंद करती है। वे मुझे और ऋतिक को ‘कहो ना प्यार है’ के बाद साथ देखना चाहते थे। और जब उन्होंने अपनी शादी की घोषणा की, तो वे बहुत दुखी हुए। वे कहते हैं, नहीं ऐसा नहीं हो सकता।”
‘कोई इरादा नहीं था’, अवनीत कौर की फोटो लाइक करने पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ऐसा लगता है…