Amber Heard Settles The Matter Of Johnny Depp: हॉलीवुड (Hollywood) के मशहूर अभिनेता जॉनी डेप (Johnny Depp) और उनकी पत्नी एम्बर हर्ड (Amber Heard) के बीच छिड़ी जंग किसी से छिपी नहीं है। दोनों के बीच कोर्ट में हुई कानूनी लड़ाई में एक के बाद एक हैरान कर देने वाले खुलासे हुए थे। दोनों लंबे समय से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।

जहां एक्ट्रेस ने अभिनेता पर कई गंभीर आरोप लगाए तो वहीं जॉनी डेप (Johnny Depp) ने भी मानहानि का केस दायर किया था। हालांकि इसके बाद भी दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति नहीं बन पाई थी। लेकिन अब आखिरकार एम्बर हर्ड (Amber Heard) ने इस मामले में समझौता करने का फैसला कर लिया है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है।

जॉनी डेप से समझौता करेंगी एम्बर हर्ड

हॉलीवुड एक्ट्रेस एम्बर हर्ड ने अपना इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वह अपने पूर्व पति के द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए करोड़ों डॉलर के मानहानि मामले में एक समझौते पर पहुंच गई हैं। लेकिन इसी के साथ एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि काफी विचार-विमर्श के बाद उन्होंने अपने पूर्व पति जॉनी डेप के साथ मानहानि मामले को निपटाने के लिए एक बहुत कठिन फैसला लिया है। एक्ट्रेस ने लिखा कि वह बस एक और मुकदमे से नहीं गुजर सकती।

मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई- एम्बर

अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘अमेरिकी कानून प्रणाली में विश्वास खोने के बाद मैं ये फैसला ले रही हूं, मैंने अपनी सच्चाई को बचाने के लिए ये किया और मुझे पता है कि इससे मैं अपनी लाइफ को बर्बाद होने से बचा सकती हूं। इस केस से मेरी लाइफ बर्बाद होने लगी और इस बीच मैंने सोशल मीडिया पर काफी बेइज्जती झेली जो कि औरतों के आगे आने पर उन्हें तंग किया जाता है और ऐसा ही मेरे साथ भी हुआ और अब जब इन सब चीजों से खुद को आजाद कराने का टाइम आया तो मैंने ये फैसला लिया है। आखिरकार मैं जिस चीज को छोड़ना चाहती थी और पिछले 6 सालों से छोड़ने की कोशिश कर रही थी लेकिन अब मैं इसकी सहमति पर पहुंच गई हूं। वक्त बहुत ज्यादा कीमती है और अब मैं अपने टाइम को अपने मकसद के हिसाब से खर्च करना चाहती हूं क्योंकि इस केस की वजह से कई सालों तक मैं लंबी कानूनी कार्रवाई में कैद थी।’

क्या है जॉनी और एम्बर का मानहानी मामला

बता दें कि जॉनी और एम्बर का मानहानी मामला दुनिया का सबसे चर्चित केस है। कोर्ट में दोनो की ओर से तीन-तीन मामले दायर किए गए थे। जिसमें वर्जीनिया ने अपना फैसला सुनाया था। लेकिन जॉनी ने कोर्ट में यह ये साबित किया कि एम्बर ने उन्हें बदनाम किया। कोर्ट की ओर से एम्बर को 10 मिलियन डॉलर चुकाने का आदेश दिया गया था और 5 मिलियन डॉलर का दंड भरने के लिए कहा गया था।

वहीं एम्बर हर्ड की ओर से कई मामलों में जॉनी को दोषी पाया गया। और उन्हें इसके लिए 2 मिलियन डॉलर भरने का आदेश दिया गया। लेकिन इसके बाद जॉनी और एम्बर दोबारा कोर्ट पहुंचे थे। इस बार जूरी ने जॉनी डेप के हक में फैसला दिया और एम्बर हर्ड को 10 मिलियन डॉलर चुकाने का आदेश दिया था। कोर्ट के इस फैसले के बाद एम्बर ने अपनी माली हालत ठीक ना होने का हवाला दिया था। अब इस मामले पर एम्बर ने समझौता करने का फैसला लिया है।