बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने मंगलवार को जियो वर्ल्ड प्लाजा की ग्रैंड ओपनिंग की। इस बड़े इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे। दीपिका-रणवीर, आलिया भट्ट, सारा अली खान, जान्हवी कपूर, अथिया शेट्टी, सुनील शेट्टी समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे। बी-टाउन डीवाज एक से एक लुक में इस इवेंट में पहुंची थीं, लेकिन अंबानी परिवार की बहुओं ने भी उन्हें बराबर की टक्कर दी।
नीता अंबानी भी पीछे नहीं रहीं, वह भी ब्लू ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। अंबानी परिवार की दोनों बहुंए श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट काफी स्टाइलिश दिखीं। श्लोका मेहता, आकाश अंबानी की पत्नी हैं और राधिका, अनंत अंबानी की मंगेतर हैं।
अंबानी परिवार की बहू का बेहतरीन लुक
श्लोका को अक्सर साधारण लुक में ही देखा जाता है। लेकिन इस इवेंट में वह काफी स्टाइलिश दिखीं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पति आकाश के साथ सिल्वर कलर की शिमरी ट्यूब ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनके साथ आकाश अंबानी और सास नीता अंबानी भी हैं। अपनी ड्रेस के साथ श्लोका ने डायमंड ज्वेलरी कैरी की थी। केवल सास ही नहीं श्लोका ने ससुर मुकेश अंबानी के साथ भी फोटो क्लिक करवाईं।
बार्बी डॉल दिख रही थीं राधिका मर्चेंट
अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट ने इस इवेंट में खूब सुर्खियां बंटोरी। वह ब्लैक कलर की ट्यूब ड्रेस में नजर आईं, जो उनपर काफी क्यूट लग रही थी। राधिका ने अपने होने वाले पति अनंत के साथ-साथ ससुर मुकेश अंबानी के साथ भी पोज दिए। इस ड्रेस के साथ राधिका ने डायमंड टियारा और स्टडेड हैंडबैग कैरी किया था।
ईशा अंबानी भी लगीं हटके
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया था। उन्होंने ब्लैक सैटिन की शर्ट के साथ मल्टीकलर वर्क वाली ब्लैक शिमरी लॉन्ग स्कर्ट पहनी थी। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए ईशा ने गले में पन्ना और हीरे का चोकर सेट पहना था। वह हमेशा की तरह काफी रॉयल लग रही थीं। नीता अंबानी भी ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आई थीं।