बच्चन परिवार के पास महंगी गाड़ियों का बड़ा कलेक्शन है। उनके सबसे महंगे कलेक्शन में व्हाइट बेंटली कॉन्टिनेटल जीटी कार (White Bentley Continental GT) भी शामिल है जो अभिषेक बच्चन को अमर सिंह द्वारा गिफ्ट की गई थी। इस कार की शुरुआती कीमत 3.92 करोड़ बताई जाती है। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को अक्सर इस गाड़ी में स्पॉट किया जाता है। इस गाड़ी को गिफ्ट किए जाने के पीछे की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है और इस कारण काफी विवाद भी हुआ था।

दरअसल अमर सिंह ने अभिषेक बच्चन से कहा था कि अगर अभिषेक अच्छा काम करेंगे तो वो जो कहेंगे अमर सिंह उन्हें वो देंगे। साल 2007 में जब फ़िल्म ‘गुरु’ रिलीज हुई तब सभी की तरह अमर सिंह को भी अभिषेक का काम पसंद आया था। अमर सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, ‘मैंने अभिषेक को बेंटली दी क्योंकि मैंने कहा था जिस दिन तुम्हारा कोई काम अच्छा लगेगा, तुम जो कहोगे वो दूंगा। मुझे ‘गुरु’ में उसका अभिनय अच्छा लगा, मैने उसे उपहार दिया।’

कार देने के बाद लोगों ने कई सवाल उठाए, काफी विवाद भी हुआ था। इस पर अमर सिंह का कहना था, ‘उस उपहार को देने के लिए मुझे बड़ा गर्व है, बड़ा विवाद भी हुआ था। मैंने कहा कि मेरा पैसा है, मेरा संबंध है, मैं जिसको जो चाहे दूं, आपको क्या तकलीफ़?’

इस गाड़ी को दिए जाने के कुछ दिनों बाद ही एक विवाद तब शुरू हो गया था जब ऐसी खबरें आने लगी थीं कि यह गाड़ी अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे को उनके 31वें जन्मदिन पर दी है। अमर सिंह ने उस वक्त सामने आकर कहा था कि मैं कार का मालिक हूं। उन्होंने इस बात को सिरे से नकार दिया था कि अमिताभ ने अपने बेटे को यह गाड़ी गिफ्ट की है।

 

बच्चन परिवार के प्रति अमर सिंह का लगाव इतना ज्यादा था कि इस कारण वो अपने परिवार पर ध्यान नहीं दे पाते थे। कई इंटरव्यूज में उन्होंने यह बात कबूली है कि अपनी बेटियों से ज्यादा अमर सिंह ने बच्चन परिवार के बच्चों का ख्याल रखा है।

 

इतना ही नहीं अमर सिंह ने मुफलिसी के दिनों में अमिताभ की खूब मदद की थी। अमिताभ ने एक बार खुद यह कहा था कि अगर अमर सिंह न होते तो मैं मुंबई में टैक्सी चला रहा होता। हालांकि बाद में दोनों का रिश्ता बहुत खराब हो गया और अमर सिंह ने बच्चन परिवार पर कई आरोप लगाए थे।