Amaal Mallik On Anu Malik: अमाल मलिक का म्यूजिक इंडस्ट्री से पुराना नाता है। उनके दादा इस फील्ड में थे उसके बाद पिता डब्बू मलिक, अंकल अनु मलिक, भाई अरमान मलिक भी इसका हिस्सा बन गए। यहां तक कि अमाल ने काफी भी कम उम्र में ही म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रख दिया था। अब वह अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने अपने अंकल अनु मलिक पर लगे मीटू आरोपों पर भी रिएक्ट किया।

सिंगर और कंपोजर ने बताया कि उन्होंने अनु मलिक से मीटू मूवमेंट के बाद से ही अपने सारे रिश्ते खत्म कर दिए थे। उन्हें इस विवाद के बाद शर्मिंदगी महसूस हुई और उन्होंने अपने ताया से दूरी बना ली। इसके साथ ही अमाल ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने उस समय चुप रहने का फैसला क्यों किया था।

साउथ के फेमस एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन; 4 दशक में 750 फिल्में, मिल चुका पद्मश्री अवॉर्ड

अमाल ने नहीं किया अनु मलिक का सपोर्ट

सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में अमाल मलिक से पूछा गया कि अनु मलिक के परिवार से उनके बच्चों से उनका कैसा रिश्ता है। इसके जवाब में अमाल ने कहा, “इतना है नहीं, यानी बहुत सालों से मैं तो नहीं मिला हूं। मैं कहीं भी आता जाता नहीं हूं, तो नहीं मिल पाता। इसके बाद उनसे पूछा गया कि जब अनु मलिक पर मीटू आरोप लगे, क्या उस समय आपने उनसे बात की। इसके जवाब में अमाल ने कहा, “नहीं, मैंने उनका सपोर्ट भी नहीं किया।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “ये मेरे लिए परेशान करने वाली बात भी नहीं थी, क्योंकि मैं उन्हें अपना परिवार नहीं मानता। जब उन पर वो आरोप लगे तो मुझे बहुत शर्मिंदगी हुई। हमारा कभी कोई रिश्ता नहीं रहा है, लेकिन मेरे ख्याल से अगर इतने सारे लोगों ने उन पर आरोप लगाया है, तो कुछ सच्चाई तो जरूर होगी। वरना लोग क्यों बोलेंगे।”

डब्बू मलिक ने किया था ये सवाल

मीटू के बारे में ज्यादा बात करते हुए अमाल ने कहा कि उस समय काफी लोगों के नाम सामने आ रहे थे, तब मेरे पिता ने भी सवाल किया कि तुम्हारा भी नाम इस मूवमेंट में तो नहीं आ जाएगा। अमाल ने अपने पिता डब्बू से कहा कि उन्होंने कभी ऐसी बात ही नहीं की किसी के साथ। ना किसी को ऐसा फील करा कि आप मुझे एक फिजिकल फेवर दे दो, तो मैं आपको गाना दूंगा। मैं ऐसा बंदा ही नहीं हूं। मैं काम से काम रखता हूं।

‘जान से मार दो, मराठी नहीं बोलूंगा’, हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर पवन सिंह ने दिखाए तेवर