अमाल मलिक म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। वह पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने परिवार से अलग होने की घोषणा की और अपने माता-पिता पर कई गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद उन्होंने बताया था कि अब उनके मतभेद सुलझ गए हैं और सब ठीक है। अमाल ने बताया था कि वह अपने भाई अरमान मलिक से लगातार हो रही अपनी तुलना करने के कारण भावनात्मक रूप से परेशान थे।
वहीं, उनकी नाराजगी का एक बड़ा कारण उनका ब्रेकअप भी था। म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर ने बताया कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने उन्हें इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि वह मुस्लिम थे और अमाल का कनेक्शन फिल्म इंडस्ट्री से भी ये दोनों वजह से उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें छोड़कर चली गई थी। अब इसके बारे में अमाल ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ खुलकर बात की है।
‘पार्ट-3 में भी देखने जाऊंगा’, जब विवेक ओबेरॉय ने की थी सलमान खान के काम की तारीफ, बोले- बहुत अच्छा…
अमाल की गर्लफ्रेंड ने की किसी और से शादी
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में अमाल मलिक ने बताया, “यह पहली बार है जब मैं अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि अब समय आ गया है।” इसके आगे उन्होंने बताया कि यह सब लगभग उस समय हुआ, जब वह संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म कबीर सिंह पर काम कर रहे थे। अमाल ने कहा, “कबीर सिंह पर काम करना मेरे लिए सबसे बड़ा दिल टूटने वाला अनुभव था। ऐसा इसलिए था, क्योंकि मैं भावनात्मक रूप से एक बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा था। उस समय मैं जिस लड़की के साथ रिलेशनशिप में था, उसने किसी और से शादी कर ली थी।”
धर्म बना रिश्ता खत्म होने की वजह
अपने रिश्ते के दुखद अंत की वजह बताते हुए अमाल ने कहा, “हम 2014 से 2019 तक रिलेशनशिप में थे, लेकिन उसके माता-पिता मेरे धर्म और करियर के खिलाफ थे। वे अपनी बेटी को इस इंडस्ट्री के किसी भी व्यक्ति के साथ नहीं जोड़ना चाहते थे। मैं एक शो करने ही वाला था कि उसने मुझे फोन किया और कहा कि वह शादी कर रही है, लेकिन अगर मैं उसके पास गया तो वह भाग जाएगी। मुझे लगता है कि मेरे अंदर का डीडीएलजे वाला शाहरुख जाग गया और मैंने कहा कि नहीं, अगर तुम्हारे माता-पिता मेरे धर्म को स्वीकार नहीं कर सकते और मेरे करियर का सम्मान नहीं कर सकते, तो मैं तुम्हें शुभकामनाएं देता हूं।”
इससे टूट गए थे अमाल मलिक
अमाल मलिक ने आगे कहा, “उस पूरी घटना ने मुझे तोड़ दिया। लोगों को लगता है कि मैं मुसलमान हूं, लेकिन सच तो यह है कि मेरे पिता मुसलमान हैं, जबकि मेरी मां सारस्वत ब्राह्मण हिंदू हैं। जब भी मुझे खालीपन महसूस होता है, मैं बांद्रा स्थित माउंट मैरी जाता हूं। हम आध्यात्मिक हैं और ईश्वर में विश्वास करते हैं, लेकिन हमें ईश्वर से डर नहीं लगता। हमारे बीच कोई ‘कटार’ जैसी कोई चीज नहीं है। मेरे रिश्ते में, उन्हें हमारे धर्म से ज्यादा इंडस्ट्री से समस्या थी, वे जाट थे। उनका कहना था कि आप इस्लामी पृष्ठभूमि से हैं। मुझे तो ऐसा लगता था कि मेरे अंदर इस्लाम का जरा भी जिक्र नहीं है। मैं धर्म का पूरी तरह से पालन नहीं करता। मैं सबसे कम धार्मिक इंसान हूं, मैं कर्म में विश्वास रखता हूं। हम निष्पक्ष होकर हर धर्म का सम्मान करते हैं।”
सिंगर ने आगे कहा कि मेरे लिए ये समझना कि कोई मुझे मेरे सरनेम या बॉलीवुड में मेरी हैसियत के आधार पर जज कर रहा है, मेरे लिए ये सोचना था कि अच्छा हुआ कि मैं उनके साथ नहीं जुड़ा, क्योंकि वो मेरे पसंद के लोग नहीं हैं। मुझे नहीं लगता कि हमारा रिश्ता लंबे समय तक चल पाता। मुझे खुले विचारों वाले लोगों की जरूरत है। अब मुझे उसकी याद नहीं आती। हमारी कहानी बहुत आगे बढ़ चुकी है। उसके बाद, मैं कई डेट्स पर गया, लेकिन किसी के साथ भी बात नहीं बनी। मेरी लाइफस्टाइल ही मेरी समस्या है। हालांकि, मैं कभी-कभी अकेलापन महसूस करता हूं।”
बॉलीवुड में अमाल के साथ हुई पॉलिटिक्स
अपनी बात को जारी रखते हुए अमाल ने आगे कहा कि उसी दर्द से गुजरते हुए मैंने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के लिए संगीत तैयार किया था। 20 मिनट के अंदर ही हमने 6 गाने फाइनल कर लिए थे, लेकिन मेरे खिलाफ भारी राजनीति के चलते, मुझे सिर्फ एक गाने तक सीमित कर दिया गया। वो भी इसलिए क्योंकि संदीप ने मेरे लिए लड़ाई लड़ी। ऐसा नहीं है कि इस इंडस्ट्री में अब विश्वासघात नहीं होता, लेकिन उस समय मुझ पर इसका बहुत बुरा असर पड़ा क्योंकि मैं भी एक बुरे ब्रेकअप से गुजर रहा था।”