Gandii Baat Fame Anveshi Jain: फिल्म मेकर एकता कपूर की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ फेम एक्ट्रेस अनवेशी जैन अपने डेब्यू से ही रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी थीं। हालांकि ‘गंदी बात’ में शानदार परफॉर्मेंस देने और खूब नाम कमाने के बाद भी अनवेशी को बहुत ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं मिला। ऐसा में आज हम आपको बताने जा रहा है कि ओटीटी पर हंगामा बरपा चुकी अनवेशी अब क्या कर रही हैं।
अनवेशी जैन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही अनवेशी के 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। एक्ट्रेस होने के साथ ही मॉडल और शो होस्ट भी हैं लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि अनवेशी ने भोपाल के राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की है।
फिलहाल अनवेशी इंस्टाग्राम के जरिए ही फैंस को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अप्डेट्स देती रहती हैं। अनवेशी जैन रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड और बिंदास हैं। इसकी गवाही उनका इंस्टाग्राम देता है।
गंदी बात फेम अनवेशी जैन इंस्टाग्राम पर अपनी एक से एक हॉट और बोल्ड तस्वीर शेयर करती रहती हैं। कई तस्वीर में अनवेशी अपने बोल्ड मूव्स और कर्व्स भी फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं।
बता दें कि पिछले दिनों अनवेशी का यूट्यूब पर ऑडिशन VIDEO खूब वायरल हो गया था। वायरल वीडियो में अन्वेषी बता रही हैं कि उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएशन की है। कॉलेज के बाद मॉडलिंग करियर शुरू करने के साथ ही अन्वेषी ने एंकर के तौर पर भी काम करना शुरू कर दिया था। इसके साथ ही अन्वेषी ने बड़ी संख्या में कार्यक्रमों, वेडिंग सेरेमनी, पार्टीज और दूसरे इवेंट्स को भी होस्ट किया है।
अनवेशी का इंस्टाग्राम देखने के बाद फैंस को उनके आने वाले प्रोजेक्स का काफी बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि फिलहाल अवनेशी कुछ शूट्स में बिजी हैं। अनवेशी को फिटनेस और फैशन का खासा शौक है।