Love Aaj Kal Trailer Release: इम्तियाज अली की ‘लव आजकल’ 10 साल बाद वापसी कर रही है। फिल्म मेकर इम्तियाज पुराने टाइटल के साथ नए चेहरों को लेकर एक बार फिर लव आजकल ला रहे हैं। इसी के साथ ही फिल्म लव आजकल का ट्रेलर आज यानी 17 जनवरी को रिलीज किया गया है। पिछली बार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) फिल्म में थे। इस बार सारा अली खान (Saif Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) नया पेयर हैं।
फैंस को इन दोनों की जोड़ी बहुत पसंद आ रही है। ट्रेलर देख कर दर्शकों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कार्तिक फैंस कह रहे हैं कि फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक बहुत ही क्यूट लग रहे हैं। तो कोई कह रहा है सारा और कार्तिक की जोड़ी बेस्ट लग रही है। सारा अली खान ट्रेलर में काफी बोल्ड दिख रहीहैं । वहीं कार्तिक सीधे साधे लग रहे हैं। कार्तिक और सारा की जोड़ी ट्रेलर में वाकयी कमाल लग रही है। इनकी कैमेस्ट्री लोगों को बेहदशानदार लग रही है। ऐसे में कई लोग बोलते नजर आए- ‘क्या हॉट कैमेस्ट्री है, जम रहे हैं दोनों।’
ट्रेलर में दो कपल्स की अलग अलग टाइम की कहानियां दिखाई गई हैं। एक आज के जमाने की और एक बीते जमाने की। दोनों कहानियों में कपल्स का मिलना बहुत ही रोचक अंदाज में दिखाया गया है। इसके बाद इन दोनों कहानियों में ही ट्विस्ट आता है। टर्निंग पॉइंट इमोशनल हो जाता है और कपल्स बिछड़ते दिखते हैं। देखें ये स्वीट, सेक्सी, रोमांटिक कॉमेडी से भरपूर इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल का ट्रेलर:-
हाल की में फिल्म से सारा और कार्तिक का फर्स्टलुक पोस्टर सामने आया था। पोस्टर में सारा और कार्तिक एक साथ दिखाई दिए। सारा कार्तिक की पीठ पर लेटी दिखीं थीं। सारा और कार्तिक को लेकर खबरे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसे में इन दोनों को साथ में देखा जाना पसंद किया जा रहा है। बता दें, खबरें हैं कि इस फिल्म रणदीप हुड्डा भी दिखाई देंगे। फिल्म में उनका क्या रोल होगा ये तो फिलहाल नहीं पता चल पाया है। शायद यह दर्शकों के लिए एक सरप्राइज हो, जो कि 14 फरवरी को पता चलेगा।