बिगबॉस 15 के विजेता और नागिन-6 की लीड नागिन के नाम का इंतेजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे। बिगबॉस के ग्रैंड फिनाले में दोनों ही नाम का खुलासा हो चुका है। तेजस्वी प्रकाश के फैंस को दोगुनी खुशी मिली है। क्योंकि बिगबॉस की ट्रॉफी जीतने के साथ ही उन्हें नागिन-6 में लीड रोल दिया गया है। एकता कपूर के मशहूर नागिन शो की नागिन अब तेजस्वी प्रकाश होंगी।
बता दें कि लंबे समय से नागिन-6 में लीड नागिन के रोल को लेकर कयास लगाये जा रहे थे। इसी बीच तेजस्वी के फैंस को लग रहा था कि आने वाले सीजन की नागिन वही होने वाली हैं। नागिन के अवतार में उनकी कई तस्वीरें भी वायरल हो रही थीं। अब बिगबॉस के फिनाले पर नागिन-6 का प्रोमो दिखाया गया। जिसे देख तेजस्वी के फैंस काफी खुश हैं। शो के खत्म होते ही तेजस्वी अब नागिन के शूट पर व्यस्त होने वाली हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नागिन के इस सीजन का बजन बाकी सीजन से काफी ज्यादा होने वाला है। एकता कपूर ने इस सीजन के लिए कुल बजट 130 करोड़ रुपए रखा है। इस सीजन में वीएफएक्स का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होने वाला है।
बिगबॉस में तेजस्वी के रिश्ते: बता दें कि बिगबॉस के घर में जहां तेजस्वी ने करण कुंद्रा के साथ एक प्यारा रिश्ता बनाया। तो वहीं शमिता शेट्टी के साथ उनके झगड़े काफी सुर्खियों में रहे। कहा जा रहा है कि शमिता शेट्टी के बॉयफ्रेंड राकेश बापट ने तेजस्वी प्रकाश को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। फिनाले वाले दिन भी बापट ने तेजस्वी के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया था। जिसके बाद शमिता और तेजस्वी में घर के अंदर आखिरी बहस हुई थी।
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा घर से बाहर आते ही एक दूसरे के साथ समय बिताते दिख रहे हैं। शो खत्म होने के अगले दिन ही दोनों को एक साथ देखा गया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इनके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। एक में शो के तुरंत बाद करण तेजस्वी के घर पहुंचे हैं और उनकी जीत सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। वहीं अन्य वीडियो में करण अपनी कार से उतर कर घर की छत पर खड़ी तेजस्वी को नीचे आने को कह रहे हैं। तेजरन के फैंस उनकी लव स्टोरी देखकर बेहद खुश हैं।