scorecardresearch

Bigg Boss 15 Winner: तेजस्वी प्रकाश ने जीता बिग बॉस 15, सलमान खान ने ट्रॉफी के साथ दिए 40 लाख रुपए

Bigg Boss 15 Winner: तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस का सीजन 13 जीत लिया है। सलमान खान ने उन्हें ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपए की ईनामी राशि भी दी।

tejasswi Prakash
बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश

Bigg Boss 15 Winner: लंबे इंतजार के बाद बिग बॉस सीजन 15 को उसका विनर मिल गया है। तेजस्वी प्रकाश ने सीजन 15 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। तेजस्वी प्रकाश को शुरू से ही जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है था। तेजस्वी को ट्रॉफी के साथ साथ 40 लाख रुपए की ईनामी राशि मिली है. इसके साथ ही प्रतीक सहजपाल फर्स्ट रन अप और करण कुंद्रा शो के सेकेंड रनर अप रहे हैं।

ग्रैंड फिनाले में सलमान खान ने हर बार की तरह इस बार फैंस की धड़कने खूब ऊपर नीचे कीं। बता दें कि ग्रैंड फिनाले के टॉप-6 कंटेस्टेंट्स में रश्मि देसाई, निशांत भट, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश थे। इसमें से रश्मि देसाई शनिवार को ही फिनाले के पहले दिन घर से एलिमिनेट हो गई थीं। वहीं दूसरा एलिमिनेशन निशांत भट का देखने को मिला।

निशांत भट ने खुद ही बाहर जाने और शो को छोड़ने का फैसला किया. पूर्व विजेता जब 10 लाख के ब्रीफकेस लेकर घर में आए और उन्होंने 10 रुपए की राशि लेकर शो को छोड़ने की बात कही तो निशांत भट को ये ऑफर पसंद आया और उन्होंने बाहन आने का फैसला लिया। घर से बाहन आने के बाद सलमान खान ने उनके इस फैसले को स्मार्ट बताया और कहा कि उन्होंने सही फैसला लिया क्योंकि उन्हें जनता के वोट भी कम मिले हैं और वो विजेता नहीं बन पाते।

इसके बाद तीसरा एलिमिनेशन दीपिका पादुकोण ने घर में जाकर किया। टॉप-4 को टॉप-3 बनाने के लिए गहराईयां की टीम घर में गई और शमिता शेट्टी को एलिमिनेट किया। शमिता के एलिमिनेशन से सलमान खान भी काफी हैरान हो गए थे।

बता दें कि ग्रैंड फिनाले में पूर्व विनर्स और तमाम सेलेब्स ने खूब मस्ती की हालांकि शहनाज गिल की परफॉर्मेंस से सभी को खूब इमोशनल भी कर दिया था। शो में फिल्म गहराइयां का प्रमोशन करने के लिए पहुंची दीपिका पादुकोण, अनन्या पाडें और सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी सभी का खूब मनोरंजन किया।

शमिता शेट्टी के बाद अलग एविक्शन करण कुंद्रा का हुआ। करण के बेघर होने के बाद तेजस्वी और प्रतीक के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 के विनर बनी. ट्रॉफी के साथ तेजस्वी को 40 लाख रुपए का ईनाम मिला। प्रतीक सहजपाल फर्स्ट रनर-अप रहे।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-01-2022 at 00:28 IST
अपडेट