Allu Arjun And Ravi kishan Fight Sequence: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। मूवी ने एडवांस बुकिंग में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन कमाई के मामले में हिंदी में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को भी टक्कर दे सकती है। इन सबके बीच अल्लू अर्जुन अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं, जिसमें उनका भोजपुरी स्टार रवि किशन के साथ फाइट सीक्वेंस देखने के लिए मिल रहा है। 12 मिनट के इस सीक्वेंस में साउथ स्टार ने रवि के पसीने छुड़ा दिए थे। लेकिन, भोजपुरी स्टार भी बराबर की टक्कर देते नजर आए।

दरअसल, रवि किशन और अल्लू अर्जुन का फाइट सीक्वेंस उनकी एक फिल्म का है। इस जोड़ी ने साउथ की फिल्म ‘मैं हूं लकी द रेसर’ (Main Hoon Lucky The Racer) में काम किया है। इसमें रवि किशन नेगेटिव भूमिका में एक पॉलिटिशियन की भूमिका में नजर आए थे। इसमें रवि की दमदार अभिनय की जमकर तारीफ की गई थी। फिल्म से दोनों स्टार्स की लड़ाई का फाइट सीक्वेंस काफी हाइलाइट रहा था। मूवी के फाइट सीक्वेंस में जिस तरह से अल्लू अर्जुन ने अपना बदला लेने के लिए रवि किशन को पेड़ से लटका दिया था उसके लिए थिएटर्स में खूब तालियां बजी थी। लोग इस जोड़ी की फिल्म को आज भी देखना काफी पसंद करते हैं। इस फिल्म में रवि किशन ने भी अल्लू अर्जुन को कड़ी टक्कर दी थी। फिल्म का ये सीन अल्लू अर्जुन और रवि किशन के आइकॉनिक सीन्स में से एक माना जाता है। दोनों में खूब टकराव देखने के लिए मिला था।

‘मैं हूं लकी द रेसर’ को हुए 10 साल

आपको बता दें कि रवि किशन और अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘मैं हूं लकी द रेसर’ को साल 2014 में रिलीज किया गया था। इस मूवी को 10 साल का वक्त हो चुका है। इसकी रिलीज को भले ही 10 साल हो गए हैं लेकिन, फिल्म का उनका ये फाइट सीक्वेंस आज भी लोगों के जहन में है।

आपको बता दें कि रवि किशन ना केवल भोजपुरी में बल्कि बॉलीवुड और साउथ में भी काम किया है। जहां वो भोजपुरी और बॉलीवुड में पॉजिटिव रोल के लिए पसंद किए जाते हैं वहीं, साउथ में उनके विलेन के रोल को लोग काफी पसंद करते हैं। साउथ सिनेमा में भी उनका एक फैन बेस है। यही नहीं, भोजपुरी स्टार साउथ, भोजपुरी और बॉलीवुड के बाद ओटीटी पर भी धमाल मचा रहे हैं।

Pushpa 2 The Rule Review: मास एंटरटेनर है अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’, एक्शन, कॉमेडी और फैमिली ड्रामा का है फुल पैकेज, क्लाइमैक्स देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें

अगर रवि किशन के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो आखिरी बार एक्टर को फिल्म ‘सिंघम 3’ में देखा गया था। इसमें वो एक पॉलिटिशियन के रोल में दिखे थे। इसके पहले एक्टर को फिल्म ‘लापता लेडीज’ में देखा गया था, जिसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। इस मूवी को ऑस्कर्स 2024 के लिए भेजा गया था।

आपने अल्लू अर्जुन और रवि किशन से जुड़ी इस खबर को पढ़ लिया। इसके साथ ही आप इस खबर को भी पढ़ सकते हैं कि ‘पुष्पा 2’ थिएटर में तो रिलीज हो गई लेकिन ओटीटी पर कब दस्तक देगी और किस प्लेटफॉर्म पर।