South Adda: अल्लू अर्जुन की फिल्म एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए जल्द थिएटर में आने वाली है। हम बात कर रहे हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ की, जो 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। मगर रिलीज से पहले ही फिल्म ने नया बेंचमार्क सेट कर लिया है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने प्री-रिलीज में ही 1,085 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और इससे पता चल रहा है कि दर्शकों के बीच Pushpa 2 का कितना क्रेज है।
दर्शक अपने फेवरेट साउथ स्टार अल्लू अर्जुन को पुष्पाराज के किरदार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इस रोल ने अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड दिलवाया और अब इसके दूसरे पार्ट के पोस्टर, टीजर और सॉन्ग को देखकर भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म अल्लू को फिर से अवॉर्ड मिलने वाला है।
फिल्म ने थिएटर की प्री-रिलीज से अब तक 640 करोड़ कमाए हैं और नेटफ्लिक्स पर इसके डिजिटल राइट्स से 275 करोड़ के स्ट्रीमिंग राइट्स से कमाई। क्षेत्रीय स्तर पर बात करें तो फिल्म की रिलीज से पहले की कमाई काफी दमदार है। फिल्म ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से 220 करोड़, नॉर्थ इंडिया मार्केट से 200 करोड़, तमिलनाडु से 50 करोड़, कर्नाटक से 30 करोड़, केरल से 20 करोड़ कमाये हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट से फिल्म ने 40 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म के नॉन थिएट्रिकल राइट्स, म्यूजिक और सैटेलाइट राइट्स से भी फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ है।
य
फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है और इसका प्रोडक्शन माइथ्री मूवी मेकर्स ने किया है। ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहद फासिल जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं। फिल्म के पहले पार्ट ने 1000 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था जो इस पार्ट ने रिलीज से पहले ही कर लिया है।

फिल्म के पहले पार्ट में अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल के बीच बैर दिखाया गया था और इस पार्ट में भी उसी को जारी दिखाया जाएगा। दोनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत होगी और ये देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं और इसकी थिएटर रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।