Allu Arjun News: साल 2024 की सबसे चर्चित और ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी। इस मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज हुआ था और गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, हाईकोर्ट से उन्हें जमानत दे दी थी। अब नामपल्ली कोर्ट ने भी अल्लू अर्जुन को रेगुलर जमानत दे दी है।

दरअसल, नामपल्ली कोर्ट ने संध्या थिएटर मामले में आज सुनवाई की थी, और सुनवाई के बाद पुष्पा 2 स्टार के हक में अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने साउथ सुपरस्टार को रेगुलर जमानत दी और शर्तों के तहत 50 हजार रुपये के 2 जमानती निर्देश दिए हैं।

आज की बड़ी खबरें

संध्या थिएटर में मची थी भगदड़

संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान पहुंचे थे। अल्लू अर्जुन को देखने के लिए थिएटर में भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और बच्चा घायल हो गया था, जो अभी भी अस्पताल में है।

संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला का नाम रेवती था। रेवती के परिवार की शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। तेलंगाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया था और उन्हें एक रात जेल में भी बितानी पड़ी थी।

अल्लू अर्जुन ने हादसे को लेकर जताया था दुख

उस दौरान अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी। अल्लू अर्जुन ने भगदड़ में महिला की मौत पर कहा था कि जो कुछ हुआ वे उससे काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा था कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। अल्लू अर्जुन ने कहा था कि मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और उस पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। अल्लू अर्जुन से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।