अल्लू अर्जुन एक रात जेल में बिताने के बाद रिहा हो गए है। तेलंगाना हाईकोर्ट ने उनकी जमानत को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार 13 दिसंबर को एक्टर को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था और शनिवार 14 दिसंबर की सुबह उन्हें रिहा कर दिया गया।
जेल से बाहर आते ही अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस को ढेर सारा प्यार दिया और उनका धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने ये आश्वासन दिया कि वो जांच में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे। एक्टर ने कहा, “मैं कानून का सम्मान करता हूं और पुलिस जांच में पूरा सहयोग दूंगा।” एक्टर अपने परिवार के पास पहुंच चुके हैं।
बता दें कि 4 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग रखी गई थी। जहां अल्लू अर्जुन के फैंस इकट्ठा हुए थे। मगर एक्टर को देख वहां भगदड़ मच गई और इसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद एक्टर और थिएटर के प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। 13 दिसंबर को चिक्कड़पल्ली पुलिस अल्लू अर्जुन के घर पहुंची और उन्हें हिरासत में लिया।
अल्लू अर्जुन की रिहाई के वक्त पुलिस ने जेल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। जेल के बाहर बहुत भीड़ जमा थी, इनमें उनके ससुर समेत चाहने वाले लोग शामिल थे। जेल से बाहर आते ही अल्लू अर्जुन ने हाथ जोड़कर लोगों को धन्यवाद दिया और वह अपनी कार में बैठ कर निकल गए।
घर पहुंचते ही उनकी पत्नी उन्हें देख इमोशनल हो गईं और उन्हें गले लगा लिया। जब पुलिस अल्लू को हिरासत में लेकर जा रही थी उस वक्त भी एक्टर ने अपनी पत्नी को गले लगाकर उन्हें किस किया था। इससे जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
