हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, अब अल्लू अर्जुन की ये फिल्म देखते हुए एक और फैन की मौत की खबर सामने आई है। आंध्र प्रदेश के थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक 35 साल के शख्स की मौत हो गई है, जिसका नाम हरिजन माधन्नप्प बताया जा रहा है।
पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक हरिजन माधन्नप्प रायदुर्गम में दोपहर करीब 2:30 बजे फिल्म का मैटिनी शो देखने के लिए गया था और शाम 6 बजे के आसपास थिएटर के सफाई कर्मचारियों को उसका शव पड़ा मिला। रायदुर्गम के डीएसपी रवि बाबू ने इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है।
रवि बाबू ने कहा कि शख्स की मौत का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन सफाई कर्मचारियों ने 6 बजे करीब मैटिनी शो के बाद उन्हें मृत पाया है। “वो चार बच्चों के पिता थे और उन्हें शराब पीने की लत थी। वो पहले से ही शराब के नशे में धुत थे और उन्होंने थिएटर के अंदर और शराब पी थी।” डीएसपी के मुताबिक इस मामले में भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत सेक्शन 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भी एक महिला की मौत हुई थी। जब अल्लू अर्जुन थिएटर पर फैंस से मिलने पहुंचे थे और भीड़ बेकाबू हो गई थी। इस दौरान महिला और उसका बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी और उसका बच्चा क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस मामले में ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स, अल्लू अर्जुन और थिएटर के मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद मेकर्स और अल्लू अर्जुन ने माफी मांगी थी। मेकर्स ने महिला के परिवार की मदद करने का आश्वासन दिया था।
अल्लू अर्जुन ने ट्विटर पर लिखा था, “संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से बहुत दुखी हूं। इस कठिन समय में परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलूंगा। शोक मनाने के लिए उनकी आवश्यकता का सम्मान करते हुए, मैं इस कठिन सफर से गुजरने में उनकी हर संभव सहायता करने के लिए तैयार हूं।” पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…