Allu Arjun on Allegations: अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है, बॉक्स ऑफिस पर इसकी वाइल्ड फायर ने बॉलीवुड को फिर दिवाली मनाने का मौका दे दिया है। लेकिन एक तरफ फिल्म की सक्सेस है तो दूसरी तरफ उसी फिल्म की वजह से पैदा हुआ एक बड़ा विवाद। इस समय एक्टर अल्लू अर्जुन खासा परेशान चल रहे हैं, उनकी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में हुई एक महिला की मौत ने उन्हें कई विवादों में फंसा दिया है।
अल्लू अर्जुन ने सफाई में क्या बोला?
बड़ी बात यह है कि तेलंगाना के सीएम ने क्योंकि घटना के लिए अल्लू अर्जुन को ही जिम्मेदार बता दिया, ऐसे में अब एक्टर ने सामने से आकर अपनी सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि उस दिन जैसे ही मुझे कुछ समस्याओं का पता चला मैं थिएटर से निकल गया था,ये तो अगली सुबह जानकारी मिली एक महिला की डेथ हो गई, उसका बच्चा घायल हो गया। पिछली रात तक उस घटना के बारे में मुझे कुछ नहीं पता था। मेरे 20 साल के करियर में कभी ऐसा नहीं हुआ है, मैं तो किसी को ब्लेम भी नहीं कर रहा हूं, ना सरकार को ना पुलिस को। जो हुआ दुर्भाग्यपूर्ण रहा।
भगदड़ वाले दिन की कहानी ‘पुष्पा’ की जुबानी
अल्लू ने आगे बोला कि मैंने 22 सालों में इज्जत कमाई है, लेकिन एक रात में मेरा चरित्र हनन किया जा रहा है। मैं तो इस वाले थिएटर में 20 से 30 बार जा चुका हूं, कभी ऐसा नहीं हुआ। मुझे तो बताया जा रहा है कि पुलिस ने ही लोगों को थिएटर में आने की इजाजत दी थी। वहीं लोग मेरे काफिले को आगे लेकर जा रहे थे। पुलिस के कहने पर ही मैंने हाथ निकालकर वेव किया था, पुलिस को लगा था कि ऐसा करने से आसानी से भीड़ को कंट्रोल किया जा सकेगा। अगर मैं तब वेव करने के लिए बाहर नहीं निकलता, वो बहुत गलत लगता।
एक्टर ने इस बात पर भी जोर दिया कि वे कोई अंसवेदनशील व्यक्ति नहीं है। वे कहते हैं कि मैं तो थिएटर में अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ था। क्या आपको लगता है कि अपने बच्चों के साथ जब मैं था, क्या मैं इस घटना को लेकर इतना असंवेदनशील हो सकता हूं। क्या आपको लगता है कि अगर पुलिस मुझे बताती कि एक महिला की मौत हो गई है, बच्चा अस्पताल में है, मैं क्या इतना निर्दीय होता कि वहां से चले जाता।
‘मुझे अस्पताल जाने नहीं दिया गया’
अब जानकारी के लिए बता दें कि इस समय घायल बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है, लेकिन अल्लू अर्जुन को पीड़ित से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। इस बारे में खुद अल्लू अर्जुन ने विस्तार से बताया है। वे कहते हैं कि मैंने तो कोशिश की थी कि खुद जाकर उस पिता और उसके बच्चे से मिलूं, लेकिन मुझे कहा गया कि अगर मैं अस्पताल जाऊंगा तो कानून व्यवस्था संभालने में दिक्कत आ जाएगी, भीड़ वहां भी आ जाएगी। इसी वजह से मैंने अपने पिता और दूसरे लोगों को उस बच्चे का हालचाल लेने के लिए भेजा था। हमने वादा किया है कि हम पूरे परिवार का ध्यान रखेंगे।
अल्लू ने आगे कहा कि मुझे इस बात का बहुत दुख है कि ऐसे आरोप लगे कि मैं इस मामले को लेकर काफी असंवेदनशील था। मेरा जो यह चरित्र हनन लगातार हो रहा है, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। वैसे इस मामले में ओवैसी के भाई ने भी गंभीर आरोप अल्लू पर ही लगाए हैं। उस बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें