Anupamaa New Lead Cast: टीवी शो अनुपमा पिछले 4 सालों से छोटे पर्दे पर राज कर रहा है और आज भी यह शो लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाए हुए है। रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा इस शो में लीड रोल प्ले करते हुए नजर आए थे। धीरे-धीरे शो की कहानी आगे बढ़ती गई और इसमें नए-नए किरदारों की एंट्री होने लगी। फिर गौरव खन्ना शो का हिस्सा बने और शो की कहानी में कई उतार-चढाव देखने को मिले। बीच-बीच में शो ने छोटे-छोटे लीप भी लिए और अब एक बार फिर शो लीप लेने जा रहा है।
इस बार अनुपमा में 15 साल का लीप देखने को मिलने वाला है, जिसका प्रोमो भी सामने आ गया है। लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि रूपाली गांगुली के साथ कई अन्य लोग अब शो का हिस्सा बने हैं। वहीं, दो किरदार लीड रोल प्ले करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि शो में किसकी एंट्री हुई है और कौन सा स्टार किसका किरदार निभाने वाला है।
अलीशा परवीन
अलीशा परवीन एक्ट्रेस हैं और उन्होंने ‘अनुपमा’ में आने से पहले ‘मुस्कुराने की वजह तुम हो’, ‘स्कूल फ्रेंड्स’ जैसे कई शो में काम कर चुकी हैं। अब राजन शाही के शो में वह अनुपमा की बेटी आध्या का किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाली हैं और अलीशा ही शो की कहानी को आगे बढ़ाते हुए दिखाई देंगी।
शिवम खजूरिया
अलीशा परवीन के अलावा शिवम खजूरिया भी इस शो में अहम किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं। प्रोमो में देखने को मिला था कि शिवम, अनु के करीबी का रोल प्ले कर रहे हैं, लेकिन वह किसका रोल निभा रहे हैं ये साफ नहीं है। इसके साथ ही शो में अलीशा और शिवम की केमिस्ट्री भी देखने को मिल सकती है। शिवम भी टीवी एक्टर हैं और उन्होंने पहले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘मोलकी’ जैसे कई शो में काम किया है।
वरुण कस्तूरिया
वरुण कस्तूरिया भी छोटे पर्दे पर काम कर चुके हैं और अब वह अनुपमा में उनके ग्रैंडसन का किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में अब यह किरदार डिंपी के बेटे अंश का हो सकता है।
इशिता मोदी और स्पृहा चटर्जी
वहीं, टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, इशिता मोदी और स्पृहा चटर्जी भी इस शो का हिस्सा हैं, लेकिन दोनों कौन से किरदार निभा रही हैं। ये अभी कंफर्म नहीं है।