नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी की लाइफ में कुछ वक्त पहले काफी कुछ उथल-पुथल चल रही थी। बात डिवॉर्स तक पहुंच गई थी। हालांकि अब मामला पहले से काफी सुलझता दिख रहा है। हाल ही में आलिया सिद्दीकी अपने बच्चों के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फॉर्महाउस में नजर आईं। हालांकि नवाजुद्दीन वहां मौजूद नहीं थे। नवाजुद्दीन अपने कुछ प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी है जिस वजह से वह अपने परिवार से दूर हैं। ऐसे में आलिया नवाजुद्दीन की वापसी का इंतजार भी कर रही हैं।
ईटाइम्स के मुताबिक आलिया अपने बच्चों के साथ कसारा में नवाजुद्दीन के फॉर्महाउस में हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने कहा- मेरी बेटी शोरा और बेटा यानी हम सभी नवाज के कसारा फॉर्महाउस में हैं। आलिया ने आगे ये भी बताया कि वह नवाजुद्दीन का वेट कगर रही हैं। 5 से 6 दिनों में नवाजुद्दीन उनके पास आ जाएंगे। आलिया ने बताया कि – मैं उनका इंतजार कर रही हूं। 5 अप्रैल को वो यहां आ जाएंगे।
बता दें, आलिया सिद्दीकी का उनके देवर और नवाजुद्दीन के भाई शम्स के साथ काफी तनावपूर्ण रिश्ता रहा है। लेकिन अब लगता है कि इनके रिश्ते में भी अब सरलता आ गई है, क्योंकि होली के त्योहार में शम्स को आलिया और बच्चों के साथ होली मनाते देखा गया। नवाज के भाई शम्स ही बच्चों और अपनी भाभी को नवाज के फॉर्महाउस गाड़ी से लाए थे। आलिया ने इस दौरान बताया था कि हां शम्स भी यहां हैं और हम बहुत प्यार से एक दूसरे से मिले। यहां तक कि हमने होली भी साथ खेली।
इस बारे में शम्स ने भी बताया-जिंदगी में उतार चढ़ाव होना आम सी बात है। हम इस तरह की चीजों से सीखते हैं। वो वक्त गुजर चुका है। मैं अपने परिवार के लिए सब कुछ करूंगा। अब हमारे बीच सब कुछ अच्छा है, सुलझा हुआ है। नवाज भाई 5 या 6 अप्रैल को हमारे पास वापस आएंगे।
बताते चलें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने 7 मई 2020 को कानूनी नोटिस भेजकर एक्टर से तलाक मांगा था। आलिया ने तलाक के साथ-साथ मेंटेनेंस की भी मांग की थी। साथ ही एक्टर पर कई सारे गंभीर आरोप भी लगाए थे। इसका जिक्र खुद आलिया ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में किया था। आलिया ने इस दौरान बताया था कि उन्होंने 7 मई को लीगल नोटिस भेजकर नवाजुद्दीन से तलाक और मेंटेनेंस की मांग की हैं।