आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं और पांचवे दिन तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। बताया जा रहा है फिल्म की छठे दिन की एडवांस बुकिंग भी शानदार है। पांचवा दिन खत्म होने तक फिल्म का कलेक्शन करीब पौने दो सौ करोड़ रुपये हो सकता है।

बॉलीवुड फिल्मों की एक के बाद विफलता के बाद ये फिल्म उम्मीद की किरण बनकर आई है। फिल्म के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए इसकी ओटीटी रिलीज की भी जल्द उम्मीद जताई जा रही है।

बता दें कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने हिंदी बेल्ट में ही पांच दिनों में 138 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं तेलुगू बेल्ट में फिल्म ने 12 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके मुताबिक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही एसएस राजमौली की‘आरआरआर’ की हिंदी बेल्ट में हुई पहले हफ्ते की कमाई को पछाड़ दिया है। ‘आरआरआर’ ने पहले हफ्ते में हिंदी बेल्ट में 132.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जो ब्रह्मास्त्र से काफ कम है।

हालांकि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म की कमाई के आंकड़े को फर्जी बताया है। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के हिट होने पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा,”फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई और रविवार को बड़ी हिट हो गई। यही नहीं इसने तीन गुना मुनाफा भी कमा लिया, वो भी 250 करोड़ (वो भी एक नकली आंकड़ा)।”

”फिल्म वीएफएक्स सहित 650 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। चूंकि प्राइम फोकस फिल्म का को-प्रोड्यूसर है तो इसका मतलब ये नहीं कि वीएफएक्स में कुछ खर्चा नहीं हुआ होगा। गणितज्ञ करण जौहर का गणित हमको भी सीखना है।”इसके अलावा उन्होंने करण जौहर को एक बार फिर माफिया बताते हुए लिखा कि उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’ को एक दिन में एक बड़ी हिट घोषित कर दिया।