आलिया भट्ट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो जिम वर्कआउट करती दिख रही हैं। उनके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर फैन्स का ध्यान खींचा है। आलिया के फिटनेस ट्रेनर करण साहनी ने उनके लेग-डे वर्कआउट रूटीन की एक झलक शेयर की है। आलिया के जबरदस्त वर्कआउट के साथ-साथ क्लिप के उनके बगल में रणबीर कपूर के पुल-अप्स करते हुए नजर आ रहे हैं।

आलिया के फैन्स उनकी एक्सरसाइज़ के दीवाने हो रहे हैं। आलिया भट्ट हमेशा फिटनेस ट्रेनिंग पर ध्यान केंद्रित करती हैं और उनके वर्कआउट और जिम सेशन अक्सर उनके ट्रेनर शेयर करते हैं। एक नए क्लिप में, आलिया जिम में ग्लूट्स और पैरों की कसरत के साथ पसीना बहाती नजर आ रही हैं। लेकिन मंगलवार को शेयर की गई इस क्लिप में न सिर्फ आलिया, बल्कि रणबीर भी जिम में वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की जिम डेट वायरल हो रही है। इस वीडियो को सबसे पहले आलिया के ट्रेनर ने शेयर किया था।

यह भी पढ़ें: भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनने से सिंगल मदरहुड और फिर हार्ट अटैक तक, ऐसी रही सुष्मिता सेन की लाइफ जर्नी

क्लिप की शुरुआत आलिया भट्ट के डिंपल वाली मुस्कान और ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए विक्ट्री साइन से होती है। इसके तुरंत बाद, क्लिप आलिया पर शिफ्ट हो जाती है, जहाँ वह अपने शरीर पर रेजिस्टेंस बैंड बाँधे हुए वेटेड स्क्वैट्स करती नज़र आती हैं। वहीं दूसरी तरफ, रणबीर पुल-अप्स करते नजर आते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘हमरे बिहरियन के कौनो ना ठिकाना’, नेहा सिंह राठौर ने अपने गीत के जरिए नीतीश कुमार को मारा ताना

इसके अलावा, आलिया अपने लोअर बॉडी की ताकत बढ़ाने के लिए और भी एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैन्स की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वर्कआउट सेशन के दौरान, आलिया ग्रे टी-शर्ट और काली पैंट पहने नजर आईं, जबकि रणबीर ने लैवेंडर टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने थे।