बॉलीवुड स्टार्स फिल्मों की शूटिंग के लिए आए दिन घर से बाहर रहते हैं। आउट डोर शूटिंग हो यां स्टूडियो शूटिंग, स्टार्स की लाइफ में उनकी वैनिटी वैन उनके सेकिंड होम से कम नहीं होती। ऐसे में स्टार्स और उनकी कंफर्टेबलेटी के लिए जरूरी हो जाता है कि उनकी वैनिटी वैन उन्हें घर जैसा फील दे। राजी एक्ट्रेस आलिया भट्ट को उनकी वैनिटी में पूरा होम फील मिलता है। यह वह खुद बताती हैं। जी हां, आलिया की शानदार लक्जरी वैनिटी वैन कोई आम वैनिटी वैन नहीं है।

इस वैनिटी वैन को सुपरस्टार शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने डिजाइन किया है। बता दें, शाहरुख की पत्नी गौरी पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं। गौरी अब तक कई सारे सितारों के घर भी सजा चुकी हैं। शाहरुख की वाइफ ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ भी इंटीरियर वर्क कर चुकी हैं। ऐसे में गौरी ने आलिया भट्ट की वैनिटी वैन भी डिजाइन की। आलिया की वैन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं।

ये तस्वीरें आलिया ने अपने इंस्टा अकाउंट से खुद फैन्स के साथ शेयर कीं। दो तस्वीरें जिनमें पूरा बैकग्राउंड नीला नजर आ रहा है, वहीं आलिया दोनों तस्वीरों में दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों को आलिया के अलावा गौरी खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इसके अलावा आलिया ने अपन इंस्टा स्टोरी से वैनिटी वैन की इनसाइट तस्वीर भी शेयर की है। साथ ही कैप्शन देते हुए आलिया ने लिखा- ‘जब काम भी घर के आराम सा लगने लगे।’ देखें ये तस्वीरें:-

बता दे, आलिया और शाहरुख खान साथ में फिल्म ‘लव यू जिंदगी’ में काम कर चुके हैं। ऐसे में आलिया और शाहरुख की फैमिली एक दूसरे से काफी धुल मिल गए हैं। कई अवॉर्ड फंक्शन्स में भी आलिया और शाहरुख की नोक-झोंक वाली कैमेस्ट्री देखी गई हैं।

देखें आलिया भट्ट की वैनिटी वैन की इनसाइड तस्वीरें।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)